बड़ी खबर

‘भाजपा में कभी शामिल नहीं हो सकता, चाहे…’, सिद्धारमैया का भाजपा पर निशाना; संघ पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। कर्नाटक के मैसूर में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एससी-एसटी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शामिल हुए। इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह भाजपा में कभी भी शामिल नहीं होंगे, इसके लिए भले ही पार्टी की तरफ से उन्हें राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री पद की पेशकश क्यों न की जाए। इसी के साथ सिद्धारमैया ने लोकसभा उम्मीदवार एम. लक्षमण के लिए वोट की अपील की।

सिद्धारमैया ने आरएसएस पर साधा निशाना
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि राजनीतिक शक्ति तभी आती है, जब हमारे पास वैचारिक स्पष्टता हो। लोगों को भाजपा-आरएसएस के झांसे में नहीं आना चाहिए। शूद्र-दलित और महिलाओं के लिए आरएसएस में समान अवसर नहीं है।

सिद्धारमैया ने कहा, “देवगौड़ा, जिन्होंने कहा था किअगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो वह देश छोड़ देंगे, लेकिन आज वही कह रहे हैं कि उनका पीएम मोदी के साथ अटूट रिश्ता है।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं। वे आरक्षण को पसंद नहीं करते हैं। आरक्षण कोई भीख नहीं है, यह उत्पीड़ित समुदायों का अधिकार है।

“जब तक समाज में जाति व्यवस्था मौजूद है, तब तक आरक्षण रहना चाहिए। आजादी और ब्रिटिश काल से पहले क्या शूद्रों को शिक्षा का अधिकार था? महिलाओं के पास कोई अधिकार थे? अपने पति की मृत्यु के बाद महिलाएं खुद को जिंदा जला लेती थी। मनुस्मृति से प्रभावित ऐसी कुप्रथाओं को हमारे संविधान में प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन अब वे मनुस्मृति को वापस लाना चाहते हैं।” सीएम सिद्धारमैया ने लोगों से इस बात को समझने की अपील की है।


आरएसएस में महिलाओं-दलितों को शामिल होने का अधिकार नहीं: सिद्धारमैया
सिद्धारमैया ने बताया कि आरएसएस में शूद्र-दलित और महिलाओं को समान अवसर नहीं दिया जाता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नानजे गौड़ा और गुलिहट्टी शेखर ने खुद बताया कि उन्हें आरएसएस में विशेष तबज्जो नहीं दी जाती है। यहां केवल शूद्रों का इस्तेमाल किया जाता है। महिलाओं, शूद्रों और दलतों को आरएसएस में शामिल होने का अधिकार नहीं है।

सिद्धारमैया ने पूछा, “क्या हमें जेडीएस की आलोचना नहीं करनी चाहिए, जिन्होंने आरएसएस के साथ हाथ मिला लिया? कांग्रेस ने दलितों की जनसंख्या के अनुसार बजट में धन आवंटित करने का कानून पारित किया था। हमारी सरकार ने कानून बनाया कि विकास नीति का 24.1 प्रतिशत अलग रखा जाए। यह कानून भाजपा द्वारा पारित ही नहीं किया गया। यह केवल हमारी कांग्रेस सरकार ने किया। उन्होंने समुदायों को इन तथ्यों को जानने की अपील की।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह हमारी सरकार थी जिन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में दलितों के लिए आरक्षण पास किया था। क्या यह वही भाजपा नहीं है जिन्होंने मंडल कमीशन और दलितों के लिए आरक्षण का विरोध किया था। एससीपी/टीएसपी एक्ट भी कांग्रेस सरकार ने ही पारित किया था। इसी के साथ सिद्धारमैया ने कांग्रेस उम्मीदवार एम. लक्ष्मण को जीताने की अपील भी की।

बता दें कि इस बैठक में सिद्धारमैया के अलावा समाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा, केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष तनवीर सेठ, लोकसभा उम्मीदवार लक्ष्मण और केपीसीसी के एससी/एसटी विंग के नेता भी मंच पर मौजूद थे।

Share:

Next Post

रोड शो में बोले शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के तो भाग्य ही फूटे हैं

Thu Apr 4 , 2024
भोपाल (Bhopal)।  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को देवास लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी महेन्द्र सोलंकी (Mahendra Solanki) के समर्थन में सीहोर जिले के आष्टा में रोड शो कर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। आष्टा में रोड-शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। आष्टा की हर गली, हर मौहल्ले, […]