बड़ी खबर

कैप्टन अमरिंदर के 14 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में तैनात 14 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके सीएम आवास पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों को एकांतवास में भेजकर सिक्योरिटी को बदल दिया गया है। लॉकडाउन होने के बाद से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह न्यू चंडीगढ़ के निकट स्थित अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं। उनके सैक्टर-दो स्थित सरकारी आवास पर सीआरपीएफ के जवान तथा पंजाब पुलिस के जवान तैनात रहते हैं।

इसके अलावा अन्य अधिकारी भी यहां मौजूद रहते हैं। सीआरपीएफ का एक जवान पिछले दिनों दिल्ली से लौटा था जिसके संपर्क में आने के बाद सीएम आवास पर तैनात 14 जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसका खुलासा इन जवानों द्वारा जांच करवाने के बाद बुधवार की शाम हुआ है। सीएम के 14 सुरक्षा कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव जाए जाने के बाद जहां उन सभी को उपचार के लिए भेज दिया गया है वहीं उनके संपर्क में आने वाले कुछ अन्य जवानों को एकांतवास में भेज दिया गया है। बुधवार की शाम सीएम आवास को जहां सेनिटाइज किया गया वहीं सीएम की सुरक्षा को बदल दिया गया है। अब गुरुवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास पर तैनात सिविल प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के भी कोरोना टैस्ट करवाए जाएंगे।

Share:

Next Post

भारत ने कहा, जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने से बाज आए चीन

Thu Aug 6 , 2020
नई दिल्ली । भारत ने जम्मू-कश्मीर में किए गए संवैधानिक बदलाव के बारे में चीन की आलोचना को खारिज करते हुए कहा है कि इस मामले में चीन को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने चीन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चीन का इस […]