भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सावधान! प्रदेश में चल रही है कोरोना लहर

  • पहली बार सरकार ने स्वीकार की कोरोना की स्थिति

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन सरकार इसे सामान्य बताती आ रही है। मास्क को छोड़कर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी ने स्वीकाार किया है कि प्रदेश में कोरोना की लहर चल रही है। प्रदेश के 60 फीसदी पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्थिति बिगड़ती है तो उन्हें अस्पताल में इलाज उपलब्ध कराने की पूरी व्यवस्था है। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा- नवंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण के केस अचानक बढ़ गए। पहले और दूसरे सप्ताह में इसके संकेत मिलना शुरू हो गए थे, लेकिन इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक दिन में 1500 से ज्यादा होने लगे तब यह स्पष्ट हो गया कि संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा 1 हजार से नीचे था। ऐसे में अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। यही वजह है कि भोपाल, इंदौर सहित जिन जिलों में कोरोना केस बढ़े हैं, वहां नाइट कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश के 60 फीसदी पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं। लेकिन स्थिति बिगड़ती है तो उन्हें अस्पताल में इलाज उपलब्ध कराने की पूरी व्यवस्था है।

सरकार की पूरी तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बेंटिलेटर की व्यवस्था जिला मुख्यालय, खासकर कोविड सेंटर में पर्याप्त है। सरकार की तरफ से कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। सरकार की रणनीति सिर्फ यही है कि संक्रमण को रोका जाए। इसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है। कोरोना की गाइडलाइन का पालन प्रदेशवासियों को करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के कई जिलों में जुर्माना भी लगाया गया है। भारत बायोटेक की को-वैक्सीन का ट्रायल प्राइवेट कॉलेज में हो रहा है, सरकारी मेडिकल कॉलेज जीएमसी (गांधी मेडिकल कॉलेज )को अब तक अनुमति नहीं मिली, क्या कमियां रह गईं?

Share:

Next Post

संगठन चुनाव नहीं हुए तो कांग्रेस को लौटाना पड़ेंगे करोड़ों रूपए

Sun Nov 29 , 2020
कई विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के विरोध के बावजूद चुनाव हो रहे हैं चुनाव भोपाल। कांग्रेस में नामांकन और दावेदारों की सूची जारी कर संगठन के चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। प्रदेश के कई विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के विरोध के बावजूद चुनाव हो रहे हैं। दरअसल चुनाव प्रक्रिया करवाना कांग्रेस संगठन […]