बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस नेता, व्यापम व्हिसलब्लोअर के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

भोपाल: खुद की छवी धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम (OSD Laxman Singh Markam) ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा (Congress leader KK Mishra) और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने ईमानदारी अधिकारी (honesty officer) की छवि धूमिल करने की धाराओं के साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. केके मिश्रा ने लक्ष्मण सिंह मरकाम पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया था.

ST/SC एक्ट के तहत मामला दर्ज
राजधानी भोपाल के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण थाने में मुख्यमंत्री के उप-सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. इसमें केके मिश्रा समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. शिकायत में फरयादी ने अपने नाम से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से छवि धूमिल होने की बात कही है.


केके मिश्रा बोले धन्यवाद सरकार
FIR दर्ज होते ही कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए धन्यवाद कहा है. उन्होंने ट्वीट किया ‘धन्यवाद सरकार, अन्य मामलों में मुझे डरा/खरीद नहीं पाए तो अब एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग, FIR ! मुझे खुशी होती इसके पहले शिक्षक भर्ती वर्ग-3 परीक्षा धांधली को लेकर दोषियों के खिलाफ FIR होती? ‘सच व भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने से न तब डरा था न अब डरूंगा’

क्या है मामला
बता दें मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व मीडिया प्रभारी केके मिश्रा (Media in-charge KK Mishra) ने मध्य प्रदेश प्राथमिक पात्रता शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा के पेपर लीक होने की बात कही थी. उन्होंने अपने चहेतों को भर्ती कराने के लिए प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र सीएम के ओएसडी के मोबाइल में मिला है. इसके साथ केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच की मांग की थी.

Share:

Next Post

इमरान खान को झटका: बलूच सहयोगी ने विपक्ष से मिलाया हाथ, कैबिनेट से दिया इस्तीफा

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली: पाकिस्तान में इमरान खान (Pakistan Imran Khan) सरकार का आखिरी दिन लगभग करीब आ चुका है. कल यानी 28 मार्च को नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) लाया गया है और आज इमरान सरकार में महत्वपूर्ण सहयोगी जम्हूरी वतन पार्टी (Jamoori Watan Party) के नेता शाहज़ैन […]