नई दिल्ली। माता लक्ष्मी भगवान विष्णु (Mata Lakshmi Lord Vishnu) की पत्नी हैं, जिनकी पूजा से धन और वैभव (Wealth and glory through worship) की प्राप्ति होती है। इसलिए कभी भी पर्स में नोटों के साथ खाने पीने की चीजें नहीं रखनी चाहिए। रात को सोते समय कभी भी रुपयों को सिराहने (siren) की ओर न रखें।
आपको बता दें कि धन और संपत्ति की देवी मां लक्ष्मी जिस भी घर में वास करती हैं, उस घर में कभी कंगाली का नामो निशान नहीं होता। माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं, जिनकी पूजा से धन और वैभव की प्राप्ति होती है। अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं तो घोर दरिद्रता का सामना भी करना पड़ता है।
माता लक्ष्मी की कृपा अपार धन-संपत्ति, सुख दिलाती है। लिहाजा माता लक्ष्मी कृपा पाने के लिए और हमेशा उसे बनाए रखने के लिए जरूरी है कि कुछ गलतियों से बचा जाए। वास्तु शास्त्र में ऐसी बातें बताई गई हैं जो मां लक्ष्मी की कृपा दिलाती है। साथ ही ऐसी गलतियों के बारे में भी बताया है, जिनके कारण जीवन से सुख-समृद्धि चली जाती है और व्यक्ति कंगाली में घिर जाता है. कड़ी मेहनत से पैसा कमाने के बाद भी व्यक्ति के हाथ में पैसा टिकता ही नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved