विदेश

एंथनी अल्बनीस ने ली ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री की शपथ, क्वाड सम्मेलन में लेंगे भाग


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीस ने टोक्यो में होने जा रहे क्वाड सम्मेलन से पहले ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली। एंथोनी अल्बनीस ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री बने हैं। साथ ही पीएम मोदी भी क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए टोक्यो पहुंच चुके हैं।

ट्विटर पर लिखा संदेश
एंथनी अल्बनीस ने ट्विटर पर लिखा कि मैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री के रूप में, मैं लोगों को एक साथ लाना चाहता हूं और ऐसी सरकार का नेतृत्व करना चाहता हूं जो ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तरह साहसी, मेहनती और देखभाल करने वाली हो। मैं यह काम आज से शुरू हो रहा हूं।


अल्बनीस ने लोगों को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया
चुनाव जीतने के बाद, एंथनी अल्बनीस ने लोगों को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया। यदि अल्बनीस आगामी क्वाड नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए टोक्यो जाते हैं, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। क्वाड समिट 24 मई को है। वहीं पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध मजबूत हुए हैं।

जीत का दावा पहले ही कर दिया था
दो दिन पहले ही एक इंटरव्यू में अल्बनीस ने दावा किया था कि वह चुनाव जीत जाएंगे। अल्बनीस ने कहा था,’चुनाव जीतने के बाद रविवार या सोमवार को वह शपथ ग्रहण करेंगे और फिर क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के टोक्यो के लिए रवाना हो जाएंगे।’

अल्बनीस ने इंटरव्यू में भारत के साथ रिश्तों को लेकर भी अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘वह क्वाड में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि भारत ऑस्ट्रेलिया का एक महत्वपूर्ण दोस्त है।’

Share:

Next Post

मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास में भारत-जापान देंगे योगदान, PM मोदी ने आलेख में बताया लक्ष्य

Mon May 23 , 2022
टोक्यो। क्वाड शिखर बैठक- 2022 में भाग लेने जापान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो के एक अग्रणी अखबार में आलेख (op-ed) लिखा। इसके माध्यम से उन्होंने अपनी जापान यात्रा व क्वाड के उद्देश्यों व दोनों देशों के उसमें योगदान का संकल्प जताया है। पीएम ने कहा कि मुक्त व समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के […]