बड़ी खबर व्‍यापार

सीबीडीटी ने 20 मार्च तक 1.93 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने 20 मार्च, 2022 तक 2.26 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Over 2.26 crore taxpayers) को 1.93 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड (Refunds of over Rs 1.93 lakh crore) जारी किया है।


आयकर विभाग ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2.26 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,93,720 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने करदाताओं को यह रिफंड एक अप्रैल, 2021 से 20 मार्च, 2022 तक के दौरान जारी किया है। विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने व्यक्तिगत आयकर रिफंड के तहत 2,23,99,122 मामलों में 70,977 करोड़ रुपये जारी किये हैं, जबकि कॉरपोरेट टैकस मद में 2,34,293 इकाइयों 1,22,744 करोड़ रुपये लौटाए हैं।

उल्लेखनीय है कि सीबीडी के एक अप्रैल, 2021 से 20 मार्च, 2022 तक के दौरान जारी आयकर रिफंड में आकलन वर्ष 2021-22 (मार्च, 2022 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) के 1.85 करोड़ रिफंड भी शामिल है, जो कि 38,447.27 करोड़ रुपये हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 26 नये मामले, चार दिन से कोई मौत नहीं

Fri Mar 25 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नये मामले (26 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 23 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 966 हो गई है। वहीं, राहत की […]