img-fluid

जनगणना की अधिसूचना जारी, 35 लाख+ कर्मी डिजिटली काम करेंगे

June 16, 2025

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने घोषणा की है कि भारत (India) की जनसंख्या (Population) की जनगणना (Census) वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी। इसके लिए राजपत्र अधिसूचना (Gazette Notification) जारी कर दी गई है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को जनगणना कराने की तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, महापंजियन एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। सरकारी बयान के अनुसार, यह जनगणना पूरी तरह डिजिटल (Digital) होगी। इसके लिए मोबाइल एप (Mobile Apps) तैयार किए जाएंगे और उसी में जनगणना से जुड़ी सभी जानकारी एकत्र की जाएगी। एप 16 भाषाओं में उपलब्ध होंगे।


गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, ’16वीं जनगणना में पहली बार जाति गणना शामिल होगी। 34 लाख गणक और सुपरवाइजर, 1.3 लाख जनगणना पदाधिकारी आधुनिक मोबाइल और डिजिटल उपकरणों के साथ यह कार्य करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में 1 अक्तूबर, 2026 से और देश के बाकी हिस्से में 1 मार्च, 2027 से जातियों की गणना और जनगणना का कार्य शुरू होगा।’

जनगणना दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण यानी मकान सूचीकरण और मकानों की गणना में प्रत्येक परिवार की आवासीय स्थिति, संपत्ति और सुविधाओं का विवरण एकत्र किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में प्रत्येक घर के हर व्यक्ति की जनसांख्यिकीय, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य विवरण एकत्र किए जाएंगे।

Share:

  • इंदौर : कलेक्टर की संवेदनशीलता, अब तक 40 अनाथ बच्चों को परिवार दिलाया

    Mon Jun 16 , 2025
    जेजे एक्ट में संसोधन बना वरदान 2 महीने में हो रहे निराकरण, बाल कल्याण बोर्ड करेगा जांच एडीएम राय को सौंपी है जिम्मेदारी इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। केंद्र शासन (Central Government) द्वारा कलेक्टर (Collector) को दी गई शक्तियां इंदौर (Indore) के बेऔलाद दंपतियों (childless couples) के आस की डोर के साथ खुशियों की चाबी बन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved