img-fluid

केंद्र ने किया दावा- राज्यों को Corona Vaccine की 21.80 करोड़ खुराक कराई गई उपलब्ध

May 23, 2021

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अभी तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों (Covid-19 Vaccine) की 21.80 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई जा चुकी हैं और उनके पास अभी 1.90 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 40,650 खुराक अगले तीन दिन में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को मिल जाएंगी.

बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार ने अभी तक नि:शुल्क और राज्य द्वारा सीधे खरीदे जाने पर 21.80 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई हैं.’’ रविवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 22 मई, 2021 तक कुल 19,90,31,577 टीकों की खुराकों की खपत हुई जिनमें बेकार हुए टीके भी शामिल हैं.

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 1.90 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. वहीं, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए, जोकि 21 अप्रैल के बाद इस महामारी से संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले हैं. वहीं इस दौरान 3741 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,65,30,132 हो गई है, जिसमें सक्रिय मामले 28,05,399 हैं और अबतक 2,99,266 लोगों की मौत हुई है.

Share:

  • UP : एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या, प्रॉपर्टी विवाद का शक

    Sun May 23 , 2021
    एक तरफ यूपी समेत पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है. दूसरी तरफ अयोध्या में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां दस साल से छोटे तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस को ये नहीं पता चल सका है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved