img-fluid

केंद्र ने हाफिज सईद के बेटे को आतंकवादी घोषित किया

April 09, 2022


नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Govt.) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जमात-उद-दावा (JUD) के नेता हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के बेटे (Son) तल्हा सईद (Talha Saeed) को आतंकवादी (Terrorist) घोषित किया है (Declares)। तल्हा पर भारत के खिलाफ साजिश रचने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने के आरोप हैं ।


केंद्र द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, तल्हा सईद पाकिस्तान भर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के विभिन्न केंद्रों का सक्रिय रूप से दौरा कर रहा है और अपने उपदेशों या बयानों में वह अन्य पश्चिमी देशों में भारत, इजरायल, अमेरिका और भारतीय हितों के खिलाफ जिहाद का प्रचार करता है। यह भी कहा गया है कि हाफिज मोहम्मद सईद का बेटा हाफिज तल्हा सईद, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक वरिष्ठ नेता है और लश्कर-ए-तैयबा के मौलवी विंग का प्रमुख है।

बयान के अनुसार, हाफिज तल्हा सईद भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों को निशाना बनाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में कारिंदों या गुर्गो की भर्ती करने, धन जुटाने और हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने के कृत्यों में सक्रिय रूप से शामिल है। इसमें आगे यह भी कहा गया है कि अन्य देशों में भारतीय हितों के खिलाफ जिहाद छेड़ने का आह्वान करने वाले बयान देता है।

बयान के अनुसार, “एलईटी सीरियल नंबर 5 पर यूएपीए अधिनियम की पहली अनुसूची के तहत एक आतंकवादी संगठन है। तल्हा सईद भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों में लश्कर द्वारा हमलों की भर्ती, धन संग्रह, योजना और क्रियान्वयन में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।”
आदेश में कहा गया है, “केंद्र सरकार का मानना है कि तल्हा सईद आतंकवाद में शामिल है और उसे यूएपीए अधिनियम के तहत आतंकवादी के रूप में अधिसूचित किया जाना चाहिए।”

हाफिज सईद को शुक्रवार को लाहौर की एक अदालत ने एक आतंकी मामले में 33 साल की जेल की सजा सुनाई थी।

Share:

  • मध्य प्रदेश के इस गांव में शिक्षक की अनोखी पहल, दीवारें बनी ब्लैकबोर्ड और फिर..

    Sat Apr 9 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले शहर जबलपुर के एक गांव में एक शिक्षक ने दीवार पर अक्षर ज्ञान की अलख जगाई है। मास्टरजी ने गांव की गलियों को क्लासरूम और दीवारों को ब्लैकबोर्ड जैसा बना दिया है। उनकी इस पहल का गांव में बच्चे-बूढ़े सभी सराहना कर रहे हैं। कोरोना काल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved