मनोरंजन

केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ दी फिल्म एवं टेलीविजन कार्यक्रमों की शूटिंग की इजाजत 

कोरोना काल के बीच मनोरंजन जगत से जुड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मनोरंजन जगत में लम्बे समय के अंतराल के बाद केंद्र सरकार ने अब कुछ महत्वपूर्ण शर्तों के साथ फिल्मों एवं टेलीविजन कार्यक्रमों की शूटिंग की इजाजत दे दी है। इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने सोशल मीडिया पर दी। प्रकाश जावेड़कर ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट किये। अपने पहले ट्वीट में प्रकाश जावेड़कर ने लिखा आज ‘मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग(एमआईबी)’ ने मीडिया जगत में काम फिर से शुरू करने के लिए एक विस्तृत एसओपी जारी किया है। एसओपी (स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के पीछे सामान्य सिद्धांत उद्योग में कलाकारों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने में मदद करेगा ।’
अपने दूसरे ट्वीट में प्रकाश जावेड़कर ने लिखा-”एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं।’
अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा-‘कम से कम संपर्क’ एसओपी में मूलभूत है। ये कम से कम शारीरिक संपर्क और हेयर स्टाइलिस्टों द्वारा पीपीई, प्रॉप्स शेयर करना और दूसरों के बीच मेकअप कलाकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।’
केंद्र सरकार से शूटिंग की इजाजत मिलने के बाद मनोरंजन जगत से जुड़े कलाकारों में हर्ष की लहर है। लेकिन कोरोना काल में फिल्मों या धारावाहिकों की शूटिंग करना इतना आसान नहीं होगा। वहीं केंद्र सरकार ने शूटिंग के लिए जो शर्ते रखी है उसमें कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा। एक-दूसरे के कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी।सभी प्रवेश द्वारों  पर थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। सिर्फ उन्ही  लोगों को भी एंट्री देने की इजाजत होगी,जिनमें कोरोना के किसी तरह के कोई लक्षण नहीं होंगे। पार्किंग  और शूटिंग कैंपस में  सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी। कोरोना से बचने के उपायों को बताने वाले पोस्टर या विजुअल डिस्प्ले भी लगा सकते हैं। टिकट बुकिंग जैसे कामों के लिए कॉन्टैक्ट ट्रांजैक्शन की छूट नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह भी दी है।
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद मनोरंजन जगत की कई हस्तियां सरकार को धन्यवाद दे रही है। देश में फैले कोरोना महामारी के बीच लगभग 6 महीने से ठप पड़ी इंडस्ट्री अब तक करोड़ों का नुकसान झेल चुकी है। हालांकि महाराष्ट्र में कुछ शर्तों के साथ मई के महीने में ही महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शूटिंग करने की इजाजत दे दी गई थी। वहीं अब केंद्र का यह फैसला मनोरंजन जगत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Share:

Next Post

राजनाथ, गोयल समेत तमाम भाजपा नेताओं ने जेटली की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Mon Aug 24 , 2020
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने पूर्व कानून मंत्री स्व. अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्घांजलि अर्पित की है। नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्तमंत्री स्व. अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि […]