व्‍यापार

केंद्र सरकार ने Pensioners के लिए लॉन्च किया खास पोर्टल, मिलेंगी कई सुविधाएं

नई दिल्ली: अगर आप भी पेंशनभोगी (Pensioners) हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने खास पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इस पोर्टल को लॉन्च करने का मकसद इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) है. इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के सहयोग से बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को इस एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए ‘‘जीवन सुगमता’’ सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की. पोर्टल ‘www.ipension.nic.in’ पर पेंशनभोगियों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा.

मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर बनाए पेंशनभोगियों के लिए एकल खिड़की वाले पोर्टल का आगाज किया है. इस पोर्टल पर ‘भविष्य’ का लिंक है, जिसमें सेवानिवृत्ति की बकाया रकम के अलावा ‘केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली’ की सभी जानकारी मिलेगी.


एकीकृत पोर्टल पर ‘अभिनव’ का भी लिंक है. सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी अधिकारियों के लिए बने इस मंच पर वे सरकारी सेवा में रहते हुए अपने अनुभवों का रिकॉर्ड छोड़ सकते हैं और ‘पेंशनभोगियों के पोर्टल’ पर पेंशनभोगियों/उनके परिवारों के लिए उठाए जा रहे सभी कल्याणकारी कदमों की जानकारियां हैं.

तीसरा सबसे अच्छा पोर्टल
एक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा कि भविष्य 9.0 संस्करण पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों के साथ एकीकरण के साथ आज जारी किया जा रहा है. सिंह ने बताया कि भविष्य को हाल में भारत सरकार के सभी सेवा पोर्टल के बीच तीसरे सबसे अच्छे पोर्टल की उपाधि दी गयी.

बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने 2019 20, 2020 21, 2021 22 के लिए 15 पुरस्कार विजेताओं को अनुभव पुरस्कार दिए. कोविड 19 महामारी के कारण पिछले दो वर्ष में अनुभव पुरस्कार समारोह आयोजित नहीं किया जा सका. पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 2015 में प्रधानमंत्री की ओर से अनुभव पोर्टल की शुरुआत की थी. ‘अनुभव’ पोर्टल ने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में काम करते हुए अपने अनुभव साझा करने का एक मंच प्रदान किया है.

Share:

Next Post

वर्ल्ड बैंक का अनुमान, पाकिस्तान में बाढ़ से हुआ 40 अरब डॉलर का नुकसान

Wed Oct 19 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान का कहना है कि विश्व बैंक ने इस गर्मी में आई भीषण बाढ़ से दक्षिण एशियाई देश में 40 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान जताया है. यह आंकड़ा पाकिस्तानी सरकार के पहले के अनुमान से 10 अरब डॉलर अधिक है. पाकिस्तान इस समय नकदी संकट के चलते गंभीर वित्तीय संकट का सामना […]