व्‍यापार

मध्य रेल ने टिकट चेकिंग से वसूला 4.45 करोड़ रुपये जुर्माना

मुंबई। मध्य रेल के मुंबई मंडल ने 15 जून 2020 से 31 जनवरी 2021 तक उपनगरीय और गैर-उपनगरीय ट्रेनों में सघन और नियमित टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 1.58 लाख मामले पकड़े और 4.95 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसमें से लगभग 1.21 लाख मामले उपनगरीय ट्रेनों में पकड़े गए, जिसमें जुर्माने के रूप में रु. 2.87 लाख की राशि प्राप्त हुई। गैर-उपनगरीय ट्रेनों में 37,823 मामले पकड़े गए मे और दंड के रूप में 2.09 करोड़ के रूप में वसूल किए गए।


इस अभियान के दौरान गैर-उपनगरीय ट्रेनों में, वरिष्ठ नागरिक कोटे के दुरुपयोग, अनियमित टिकटों पर यात्रा करने, ई-टिकटों के लिए प्रणालीगत टिकट के अनुचित रूपांतरण, टिकटों के रंगीन जेरोक्स के साथ यात्रा करने, फर्जी आईडी कार्ड के साथ यात्रा करने, टिकट मामलों के हस्तांतरण में अनियमितताएं मुख्य रूप से पकड़ी गईं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अजमेर निगम में भाजपा का कब्जा, 90 में से 48 निकायों में कांग्रेस के बोर्ड, भाजपा 37 पर जीती

Mon Feb 8 , 2021
जयपुर। प्रदेश के 20 जिलों में 90 नगरीय निकायों में 28 जनवरी को हुए चुनावों के बाद रविवार को 48 निकायों में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में सफल हो गई। जबकि, भारतीय जनता पार्टी 37 स्थानों पर अपने उम्मीदवारों को जिता पाई। तीन निकायों में निर्विरोध अध्यक्ष पूर्व में ही बन चुके हैं। नतीजों में […]