img-fluid

T20 WorldCup चैंपियन खिलाड़ियों के लिए ‘Champion Ring’; BCCI ने जीता हर किसी का दिल

  • February 08, 2025

    नई दिल्‍ली । टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) का खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों(Team players) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) एक खास रिंग देकर सम्मानित(honored with a ring) किया। इस रिंग का अनावरण बोर्ड ने शुक्रवार को किया। इसका नाम “चैंपियंस रिंग” है जिस पर इंडिया के साथ वर्ल्ड चैंपियन लिखा है। बीसीसीआई ने इसे वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ियों को 1 फरवरी को अपने सालाना नमन अवॉर्ड्स के दौरान दिया। बोर्ड ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें रिंग दिखाई गई, जिस पर प्रत्येक खिलाड़ी का नाम और नंबर लिखा था और बीच में अशोक चक्र बना हुआ था। चक्र के चारों ओर लिखा है: “भारत टी20 वर्ल्ड चैंपियन 2024″।

    बोर्ड ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “टीम इंडिया को #T20WorldCup में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए चैंपियंस रिंग भेंट करना भले ही हमेशा के लिए याद किया जाए, लेकिन यह जीत निश्चित रूप से एक अरब दिलों में अमर हो गई है। ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी और हमेशा रहेंगी।”


    पिछले साल बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम के 9 खिलाड़ी इस इवेंट में मौजूद थे। जो लोग मौजूद नहीं थे, उनमें अनुभवी विराट कोहली भी शामिल थे जिन्होंने फाइनल में मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी थी। कोहली रणजी ट्रॉफी मैच के चलते इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

    कप्तान रोहित शर्मा से वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनकी भावनाओं के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह एहसास होने में थोड़ा समय लगा कि हमने वर्ल्ड कप जीत लिया है, जब तक हम मुंबई नहीं आए, तब तक हमें एहसास हुआ कि हमने वास्तव में क्या किया है। दुर्भाग्य से, हम बारबाडोस में तूफान के कारण फंस गए थे, और हम बाहर नहीं जा पाए थे, इसलिए हम तीन या चार दिन वहां रहे और आप जानते हैं कि जब आप आईसीसी ट्रॉफी जीतते हैं, तो आप वहां जाकर जश्न मनाना चाहते हैं, खासकर तब जब आप देश में नहीं होते हैं और इसे देश में वापस लाते हैं और प्रशंसकों के साथ जश्न मनाते हैं।”

    Share:

    सुभाष मार्ग के लिए इमली बाजार तक डिजिटल नपती पूरी

    Sat Feb 8 , 2025
    इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा सुभाष मार्ग (Subhash Marg) के लिए नपती और निशान लगाने की कार्रवाई फिर शुरू की गई है। यह कार्रवाई निगम मुख्यालय (Corporate Headquarters) सेे लेकर इमली बाजार (Imli Bazar) चौराहे तक पूरी कर ली गई है। इसमें 150 से ज्यादा मकान-दुकान के हिस्सों पर निशान लगाए जा चुके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved