
इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा सुभाष मार्ग (Subhash Marg) के लिए नपती और निशान लगाने की कार्रवाई फिर शुरू की गई है। यह कार्रवाई निगम मुख्यालय (Corporate Headquarters) सेे लेकर इमली बाजार (Imli Bazar) चौराहे तक पूरी कर ली गई है। इसमें 150 से ज्यादा मकान-दुकान के हिस्सों पर निशान लगाए जा चुके हैं। जिंसी तक यह कार्रवाई होना है।
नगर निगम मुख्यालय से लेकर जिंसी वर्कशाप विभाग के आगे तक 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाने की तैयारी है। मास्टर प्लान की सडक़ की चौड़ाई कम करने को लेकर रहवासी जनप्रतिनिधियों से लेकर निगम के आला अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन वे मास्टर प्लान की सडक़ को लेकर कोई भी समझौता नहीं करने की बात कह चुके हैं। अब नगर निगम ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। ढाई से तीन साल पहले उक्त क्षेत्र में नपती की गई थी, लेकिन कई जगह लगाए गए निशान मिट चुके थे और कई जगह सेंटर लाइन को लेकर विवाद था। इसी के चलते निगम द्वारा अब डिजिटल तरीके से सेंटर लाइन बिछाकर बाधकों को चिह्नित किया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब तक निगम मुख्यालय से लेकर इमली बाजार चौराहे तक सडक़ के दोनों छोर पर लाल निशान लगाए जाने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है और 150 से ज्यादा बाधक हिस्से चिह्नित कर लिए गए हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में नोटिस जारी कर हटाने को कहा जाएगा। हालांकि कई प्रभावितों के लिए निगम, प्राधिकरण और प्रशासन मिलकर पॉलिसी तैयार करने में जुटे हैं, ताकि रहवासियों का ज्यादा नुकसान न हो और उन्हें मुआवजे के रूप में फ्लैट अथवा अन्य विकल्प मिल सके।