img-fluid

चाणाक्‍य नीति, हर पत्नी छिपाकर रखती हैं ये 5 बातें, जानिए जीवन का राज

January 17, 2025

नई दिल्‍ली। भले ही आपको आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) की नीतियां और विचार थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। भागदौड़ भरी जिंदगी में आप इन विचारों को नजरअंदाज ही क्यों न कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे।

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति में विवाह, गृहस्थी, मनुष्य के जीवन को लेकर कई अहम बातें बताई है। ऐसे में आज हम आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आचार्य चाणक्य के अनुसार, पत्नियां कभी भी अपने पति से कुछ बातें शेयर नहीं करती हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं!


  • चाणक्य के अनुसार, महिलाएं अपने पति से अपने पूर्व प्रेमी के बारे में नहीं बताती हैं। क्योंकि पति बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं कि उनकी पत्नी के जीवन में उनसे पहले कोई था। चाणक्य जी कहना है कि ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं अपने सीक्रेट क्रश के बारे अपने पति को नहीं बताती हैं।
  • औरतों को घर की लक्ष्मी कहते हैं। अगर उसके पास थोड़े भी पैसे होंगे तो उसमें से वो कुछ न कुछ जरूर बचाकर रखेगी और जब कभी भी घर या पति के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा होती तो पत्नी के बचाए पैसे ही पति के काम आते हैं। पत्नियां ये बचत अपने पति से छिपाकर रखती हैं।
  • चाणक्य नीति कहते हैं कि पत्नियां कभी अपने पति से शेयर नहीं करती हैं कि वो कैसा रोमांस चाहती हैं और उनकी क्या इच्छा है।
  • अक्सर महिलाएं किसी न किसी तरह की छोटी या बड़ी बीमारियों से परेशान रहती हैं। लेकिन पत्नी जल्दी अपनी बीमारी के बारे में अपने पति को नहीं बताती हैं। पत्नी को लगता है कि बेवजह पति परेशान होंगे।
  • आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि ज्यादातर महिला किसी न किसी को मन ही मन पसंद करती है। लेकिन इस राज को वह किसी के सामने नहीं खोलना चाहती!

Share:

8th Pay Commission: कब से लागू होगा 8वें वेतन आयोग, मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद जानिए पूरा प्रोसेस

Fri Jan 17 , 2025
नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार(Central government) ने 8th Pay Commission के गठन की मंजूरी(approval of formation) दे दी है. नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता(Chaired by Narendra Modi) गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting)के बाद अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन करने की मंजूरी दे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved