
हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) अंतर्गत जुबली हिल्स (Jubilee Hills) विधानसभा (Assembly) के उपचुनाव (By-election) में वोटिंग (Voting) के दौरान बोराबंडा (Borabanda) के पोलिंग बूथ पर उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई, जब सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और विपक्षी BRS के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई और जल्द ही ये एक झड़प में बदल गई. यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गरमाहट अपने चरम पर है.
BRS की उम्मीदवार मागांती सुनिता गोपीनाथ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता उन्हें बूथ के पास टेबल लगाने से बलपूर्वक रोक रहे थे. उनके अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की. सुनिता गोपीनाथ ने खुले तौर पर पुलिस पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष लेने और उनके कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया.
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि वे अपने कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने वाले ऐसे किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगी. हालांकि पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों के बीच चल रहे इस विवाद को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया. दूसरी ओर, चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए GHMC कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी आर.वी. कर्नान ने जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए एर्रगड्डा में डॉन बॉस्को स्कूल में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved