मनोरंजन

जाट आरक्षण आंदोलन पर केंद्रित फिल्म ‘चीरहरण’ 29 जनवरी को होगी रिलीज

फिल्म ‘चीरहरण’ को दर्शक रुपहले पर्दे पर 29 जनवरी से देख सकेंगे। यह जानकारी ‘चीरहरण’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे निर्देशक और अभिनेता कुलदीप रुहिल ने मीडिया को दी। राजधानी के डिलाइट डायमंड सिनेमा में फिल्म के प्रमोशनल एवं मीडिया शो के दौरान उन्होंने कहा कि ‘चीरहरण’ जाट आरक्षण आंदोलन पर केंद्रित शाहकार है।



उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान ही ‘चीरहरण’ बनाने का फैसला किया गया थआ। इस सिलसिले में हरियाणा की खूब खाक छानी। इस दौरान साफ हुआ कि जाट आरक्षण आंदोलन के बहुत सारे अहम तथ्य मीडिया में नहीं आए। इसके बाद उन तथ्यों को सहेजा गया। इस सबको डॉक्यूमेंट्री के रूप में 37 दिनों में शूट किया गया। अब यह फिल्म 29 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अभी सिनेमा हॉलों में कोई भीड़ नहीं है। इसलिए दर्शक आराम से इसे देख सकेंगे।

Share:

Next Post

इजरायल ने कोविड-19 वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया

Tue Jan 26 , 2021
तेल अवीव । इजरायल (Israel) कैबिनेट ने नए कोरोना वायरस वेरिएंट (covid-19 variants) के प्रसार को रोकने के लिए आने वाली और बाहर जाने वाली यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार, सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि के बीच यह प्रतिबंध प्रभावी होगा और […]