img-fluid

Chess: गुकेश ने फ्रीस्टाइल शतरंज में खेले तीन ड्रॉ, एक में हारे; अलीरेजा फिरोजा ने दी शिकस्त

  • February 08, 2025

    नई दिल्‍ली । विश्व चैंपियन डी गुकेश (World champion D Gukesh)ने शतरंज (chess)के नए अवतार फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट(Freestyle Grand Slam Tournament) में मिली-जुली शुरुआत(A mixed start) की है। पहले चार दौर में उन्होंने तीन ड्रॉ खेले और फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के हाथों उन्हें हार मिली। उन्होंने नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव से ड्रॉ खेला। साथ ही तीसरे और चौथे दौर में भारतीय दिग्गज ने अमेरिका के लेवोन अरोनियन और उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंडारोव के साथ ड्रॉ खेला।


    ग्रुप चरण में अभी पांच दौर बाकी हैं और अगले चरण में जाने के लिए गुकेश को दस प्रतिभागियों में से शीर्ष आठ में जगह बनाने की जरूरत है। शीर्ष आठ में पहुंचने के लिए गुकेश को अगले दौर में अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा।

    फैबियानो कारुआना और सिंदारोव 3.5-3.5 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन को दो हार और दो जीत मिलीं। शतरंज का यह नया प्रारूप मैग्नस कार्लसन और जर्मनी के उद्यमी जान हेनरिक ब्यूटलर की देन है। इस प्रारूप में मोहरों को स्थायी की जगह अलग-अलग पोजीशन पर रखा जाता है। फ्रीस्टाइल शतरंज प्रतियोगिता दुनिया की शीर्ष शतरंज संस्था फिडे के साथ टकराव के बावजूद पेशेवर शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक स्थायी टूर्नामेंट हो सकता है।

    Share:

    10 महीने, 6 लाख की किस्त, 1 करोड़ के बीमा पर क्लेम, एक गलती से खुली पोल

    Sat Feb 8 , 2025
    डेस्क: कहते हैं पैसे के लिए इंसान कुछ भी कर गुजरता है. इसी तरह का एक मामला हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है, जहां एक करोड़ रुपये का बीमा हड़पने के लिए एक जिंदा शख्स को मृत दिखा दिया गया. एक शख्स ने बड़ी चालाकी से युवक को अपना भाई बताते हुए LIC से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved