खेल बड़ी खबर

स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा- ‘फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेते हैं भारतीय क्रिकेटर’

नई दिल्ली (New Delhi)। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chief Selector Chetan Sharma) का एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है। पूर्व भारतीय गेंदबाज शर्मा (Former Indian bowler Sharma) ने इसमें कई सनसनीखेज दावे किए हैं। चेतन शर्मा के मुताबिक कुछ भारतीय क्रिकेटर्स (Indian cricketers) पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के लिए इंजेक्शन तक लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने रोहित-विराट कोहली (Rohit-Virat Kohli) के संबंधों पर भी बात की है। बता दें कि शर्मा को पिछले महीने दोबारा से चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है। वह पांच सदस्यों वाली चयन समिति के प्रमुख हैं।

पेन किलर नहीं
चेतन शर्मा ने यह सनसनीखेज खुलासा एक निजी मीडिया संस्‍थान के स्टिंग ऑपरेशन में किया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कुछ सुपरस्टार प्लेयर्स इंजेक्शन लेते हैं। 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। चेतन शर्मा के मुताबिक ये पेन किलर नहीं हैं। ये इंजेक्शन डोप टेस्ट में पकड़ में नहीं आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्लेयर्स को मालूम होता है कि किस इंजेक्शन को डोप टेस्ट में पकड़ा जा सकता है और किसको नहीं।


हम चलाते हैं क्रिकेट
चेतन शर्मा ने कहा कि कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक उनपर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम पांच लोग (चयनकर्ता) भारत में क्रिकेट चलाते हैं। हम वर्तमान और भविष्य तय करते हैं। रोहित शर्मा मुझसे फोन पर 30 मिनट तक बात करते हैं। हार्दिक, उमेश और दीपक हुड्डा हाल ही में मेरे घर आए थे। वे मुझ पर भरोसा करते हैं। खिलाड़ी अपने भविष्य के बारे में बात करने के लिए मेरे घर आते हैं।

रोहित-कोहली पर भी बोले चेतन
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कई बार मनमुटाव की खबरें आई हैं। हालांकि, चेतन का कहना है कि दोनों धाकड़ खिलाड़ियों में कोई टकराव नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई तकरार नहीं है। वे एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। बस उनमें थोड़ा ईगो है यह अमिताभ और धर्मेंद्र के बीच जैसा मामला है।

सौरव गांगुली बनाम विराट कोहली
चीफ सेलेक्टर ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में भी टिप्पणी की। बता दें कि गांगुली के रहते कोहली को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में कमान मिली। चेतन ने कहा, ‘यह मत कहिए कि सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का पक्ष लिया, यह कहें कि गांगुली ने विराट कोहली को पसंद नहीं किया। आप इसे इस तरह से रख सकते हैं।’

हार्दिक पांड्या पर यह दावा
हार्दिक ने पिछले कुछ समय में टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाली है। रोहित और कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी सबसे छोटे फॉर्मेट से फिलहाल बाहर हैं। चेतन ने कहा है कि हार्दिक फ्यूचर कैप्टन होंगे। उन्होंने कहा कि हार्दिक लंबे समय तक कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे और नियमित कप्तान रोहित टी-20 टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

Share:

Next Post

चीन और ईरान के बीच दोस्‍ती के भारत के लिए क्‍या है मायने, जानिए वजह ?

Wed Feb 15 , 2023
बीजिंग (Beijing) । ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ibrahim Raisi) इन दिनों चीन (China) के दौरे पर पहुंचे हैं। पश्चिमी देशों (western countries) और अमेरिका (America) के दबाव के बीच चीन और ईरान के बीच इस तरह की करीबी ना केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए बहुत मायने रखती है। रईसी […]