खेल

चेतेश्वर पुजारा ने कहा- हमारी स्थिति बेहतर, हम बड़ा स्कोर…

एडिलेड। भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बेहतर स्थिति में है और इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (74) की अर्धशतकीय पारी और चेतेश्वर पुजारा (43) की सधी हुई पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 89 ओवर में छह विकेट पर 233 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने कहा, ‘‘हम काफी बेहतर स्थिति में हैं। विराट और अजिंक्य रहाणे के विकेट काफी महत्वपूर्ण थे। लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हम बल्लेबाजी में बेहतर कर सकते हैं। अश्विन और रिद्धि बल्लेबाजी कर सकते हैं। यहां तक ??कि हमारे निचले क्रम के बल्लेबाज अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे। इसलिए हमारे पास अभी भी 275-300 के करीब स्कोर खड़ा करने का बहुत अच्छा मौका है और अगर हमारा निचला क्रम अच्छी तरह चल निकला, तो संभव है हम 350 का भी स्कोर खड़ा कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक समय ऐसा था जब खेल हमारे नियंत्रण में था लेकिन विराट और अजिंक्य के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा लाभ मिला। मुझे अभी भी लगता है कि टेस्ट में हमारी स्थिति मजबूत है।’’ सौराष्ट के बल्लेबाज पुजारा ने कहा, ‘‘जब आपके पास एक 50 या 100 रनों के करीब की एक साझेदारी होती है, तो यह हमेशा अन्य बल्लेबाजों के लिए बढ़िया प्लेटफॉर्म सेट कर देता है और टीम को बेहतर स्थिति में ले जाता है। और इस बार भी वास्तव में वही हुआ।एक समय हमने तीन विकेट पर 190 रन बना लिए थे और मेरे हिसाब से यही वह स्थिति थी जिसे हम चाहते थे।’’

Share:

Next Post

INDORE : थाने लाया गया हत्यारा प्रेमी जोड़ा, बेटी को कोई मलाल नहीं

Fri Dec 18 , 2020
फोन लगाकर प्रेमी से बोली पापा नशे में…मम्मी नींद में… दरवाजा खुला है अंदर आ जाओ इंदौर। दोहरे हत्याकांड के आरोपी पे्रमी जोड़े को पुलिस ने मंदसौर से पकड़ा। उन्हें रातभर हतोद थाने में रखा और सुबह इंदौर लाकर पूछताछ शुरू की। जब दोनों आरोपियों को एरोड्रम थाने लाया गया तब न तो बेटी के […]