
कोरबा । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले (Korba District) के मडई घाट के पास सड़क पर खड़े एक ट्रेलर और बस (trailer and bus) के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत (Death) हो गई है और तीन घायल (Injured) हो गए। घटना सुबह करीब चार बजे की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी संतोष सिंह ने इस घटना की जानकारी दी है।
बस चालक विपरित दिशा से आ रही कार से बचने की कर रहा था कोशिश
कोरबा के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि दुर्घटना बांगो थाना क्षेत्र के मडई घाट के पास सुबह करीब चार बजे हुई जब एक निजी ट्रैवल कंपनी की बस राज्य की राजधानी रायपुर से सरगुजा जिले की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर से बचने का प्रयास कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि बस ने खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस के सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved