देश मध्‍यप्रदेश

नंदू भैया के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल का नाम

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी (bjp)के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) और जन-जन के नंदू भैया की पार्थिव देह बुधवार दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गई। नंदू भैया के पैत्रृक नगर शाहपुर में धार्मिक रीतिरिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे हर्षवर्धनसिंह चौहान ने उन्हें मुखाग्नि दी। इसके पूर्व स्व. नंदू भैया की अंतिम यात्रा उनके पैत्रृक निवास से निकली। इस दौरान अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन करने, उन्हें विदाई देने समूचा शाहपुर सड़कों पर जमा हो गया। नंदू भैया अमर रहें के नारों से आसमान गूंज उठा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री थावरचन्द गेहलोत, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन अपने प्रिय नेता नंदू भैया की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और नम आंखों से अंतिम विदाई दी।


नंदू भैया (Nandkumar Singh Chauhan) के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पतालः शिवराजसिंह चौहान

 स्व. नंदू भैया (Nandkumar Singh Chauhan) को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खंडवा मेडिकल कॉलेज और बुरहानपुर के नये जिला अस्पताल तथा गन्ना केंद्र का नाम नंदू भैया के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नंदु भैया की कमी पूरी नहीं हो सकती,  उनकी स्मृति बनी रहे। यही हमारा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहपुर में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं,  कैसे नंदू भैया को श्रद्धांजलि दूं। कभी ऐसा सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी नंदू भैया को श्रद्धांजलि देना पड़ेगी। आपसे माफी चाहता हूं। हमने कोशिश बहुत की, लेकिन नहीं बचा पाए। मुझे तो आज सूना सूना लगता है। शाहपुर, खंडवा, बुरहानपुर, रेवा तट सब सूना है। श्री चौहान ने कहा कि नंदू भैया के कामों को साकार रूप देकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

नंदू भैया की सहजता, सरलता का प्रतीक था उनका कार्यकर्ता भावः विष्णुदत्त शर्मा

स्व. नंदू भैया (Nandkumar Singh Chauhan) को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमने ऐसे नेता को खोया है, जिनकी सहजता और सरलता के कारण आज उन्हें प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता और आमजन हृदय की गहराइयों से याद कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि नंदू भैया जब प्रदेश अध्यक्ष थे, तब मैं महामंत्री था। उन्होंने बहुत सहजता के साथ मुझे बहुत कुछ सिखाने का प्रयास किया। श्री शर्मा ने कहा कि नंदू भैया दो बार प्रदेश अध्यक्ष, दो बार निगम परिषद के अध्यक्ष, तीन  बार विधायक, 6 बार सांसद  और पांच बार महामंत्री रहे। जब मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, तो नंदू भैया ने कहा था कि आपके साथ मैं चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा। इतने बड़े व्यक्ति के अंदर ऐसा कार्यकर्ता का भाव उनकी सहजता और सरलता का ही प्रतीक है।  श्री शर्मा ने कहा कि आज हम सब उनके द्वारा किए गए कामों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। मैं भाजपा परिवार की ओर से स्व. नंदू भैया को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और भाजपा परिवार तथा कार्यकर्ताओं को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

विश्वास ही नहीं होता, नंदू भैया चले गएः प्रहलाद पटेल

स्व. नंदू भैया (Nandkumar Singh Chauhan) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि नंदू भैया का इस तरह जाना बहुत दुखद है। हमें भरोसा नहीं होता कि हम सबके अपने नंदू भैया अब नहीं हैं, चले गए हैं।  उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार एवम उनके अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से स्व. नंदू भैया को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं।

ये युग नंदू भैया का युग माना जाएगाः राकेश सिंह

स्व. नंदू भैया को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने कहा कि ये युग नंदू भैया का युग माना जाएगा। चाहे पार्टी संगठन हो, विधानसभा या लोकसभा हो, नंदू भैया ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है और हर जगह लोग उन्हें याद रखेंगे। श्री सिंह ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से स्व. नंदू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

कभी लगा नहीं कि किसी विरोधी पार्टी के नेता से चुनाव लड़ रहा हूं : अरूण यादव

स्व. नंदू भैया (Nandkumar Singh Chauhan) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत ही दुःख का दिन है। हम सबके मार्गदर्शक नंदू भैया हमारे बीच नहीं रहे। मुझे उनके साथ तीन चुनाव लड़ने का मौका मिला। लेकिन इस दौरान जब जब हमारा उनका सामने हुआ तो सदैव एक छोटे भाई की तरह आशीर्वाद मिला। मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि किसी दूसरे दल के नेता के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। उनके बहुत सारे काम अधूरे हैं, जिन्हें हम सभी को पूरा करना है।


नंदू भैया शाहपुर, बुरहानपुर नहीं, पूरे प्रदेश के नेता थेः मनोज लघवे

 स्व. नंदू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि नंदू भैया केवल शाहपुर, बुरहानपुर ही नहीं पूरे मप्र के जननेता थे। उनका निधन, पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। श्री लघवे ने कहा कि नंदू भैया ने आमजन से प्रेमपूर्वक व्यवहार कहा, निस्वार्थ काम करने का जो रास्ता बताया है, उस रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन  खंडवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा जी ने किया

 इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण यादव, वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा, श्री कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री विजय शाह, श्री कमल पटेल, डॉ. अरविन्द भदौरिया, डॉ. मोहन यादव, सुश्री उषा ठाकुर, श्री प्रेम सिंह पटेल, श्री तुलसी सिलावट, श्री रामखेलावन पटेल, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्रीमती रंजना बघेल, खरगौन सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, झाबुआ सांसद श्री जीएस डामोर, बैतूल सांसद श्री दुर्गादास उइके, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, विधायक श्री संजय पाठक, श्री आशीष शर्मा, श्री नारायण पटेल, श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री राम दांगोरे, खण्डवा जिलाध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, महापौर श्री अनिल भौसले, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री अभिलाष पाण्डे, सुश्री मंजू दादू, श्री पंकज चतुर्वेदी सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

Hyderabad Airport पर डेढ़ किलो सोना बरामद, दो महिलाएं हिरासत में

Wed Mar 3 , 2021
हैदराबाद । शमसाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर (Hyderabad Airport) अधिकारियों ने 1.59 किलोग्राम सोने को पेस्ट रूप में जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने आज सुबह दुबई से आने वाली उड़ान से आईं दो महिलाओं को हवाई अड्डे पर रोक लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 1.59 किलो सोने […]