img-fluid

उत्तर प्रदेश विधानभवन के मुख्य द्वार का आज उद्घाटन एवं भित्तिचित्रों का अनावरण किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

  • February 17, 2025


    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश विधानभवन के मुख्य द्वार (Main Gate of Uttar Pradesh Vidhan Bhavan) का आज उद्घाटन एवं भित्तिचित्रों का अनावरण किया (Inaugurated and Unveiled the Murals Today) । ये भित्तिचित्र विधानसभा परिसर में बनाए गए हैं । यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।


    इस कार्य को विधानसभा को हाईटेक और अधिक कलात्मक बनाने के क्रम में पूरा किया गया है। नवनिर्मित भित्तिचित्रों में भारत की ऐतिहासिक घटनाओं और राजनीतिक व्यवस्था को उकेरा गया है। इनमें गीता के विभिन्न प्रसंग भी दर्शाए गए हैं, जिससे विधानसभा भवन अधिक भव्य और आकर्षक दिखने लगा है। पहले लकड़ी का गेट हुआ करता था, जिसे अब अत्याधुनिक और नक्काशीदार स्टील के मजबूत गेट से बदल दिया गया है। विधानसभा के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। विधानसभा को तकनीकी रूप से उन्नत करने के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय और कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सर्वदलीय बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेता शामिल हुए।

    18 फरवरी से शुरू होने जा रहे यूपी विधानसभा के बजट सत्र से पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया। सीएम योगी ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें एवं स्वस्थ चर्चा कर प्रदेश में विकास को और गति प्रदान करने में सरकार का सहयोग करें। सीएम योगी ने कहा कि सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधाएं न आएं, इसका ध्यान सभी सदस्यों को रखना चाहिए।

    विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सदन के सुचारू संचालन के लिए सभी सदस्यों का सहयोग मांगा। बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से विनोद सरोज समेत कई नेता मौजूद रहे।

    Share:

    MP: तीन दिन से सड़ रही थी पति की लाश, पत्नी बोली- लगा सो रहे हैं...

    Mon Feb 17 , 2025
    जबलपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला को पता ही नहीं चला कि कब उसके पति की मौत हो गई. जब पति तीन दिन तक नहीं उठा तो लगा कि सो रहे हैं. रविवार रात को जब मृतक के भाई घर पहुंचे, तब पता चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved