विदेश

चीन अपने यहां मुस्लिम औरतों का करा रहा गर्भपात : अमेरिका


वाशिंगटन । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, चीन ने देश के पश्चिमी शिनझियांग प्रांत में न सिर्फ मुस्लिम महिलाओं के गर्भपात की कोशिशें कर रहा है बल्कि पुरुषों की नसबंदी भी कर रहा है। उन्होंने कहा इस तरह की हरकतें मानवता को शर्मसार करती हैं।

पोम्पियो ने कहा, मैंने कुछ हफ्ते पहले ही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में एक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें देश के पश्चिमी प्रांत में सामूहिक गर्भपात और नसबंदी के लिए उइगर व अल्पसंख्यक समुदाय के महिला पुरुषों को मजबूर करने के बारे में पढ़ा। यह सबकुछ मानवाधिकारों का सरासर उल्लंघन है।

अमेरिकी प्रांत आयोवा में मीडिया से बातचीत के दौरान पोम्पियो ने कहा कि चीन के शिनझियांग प्रांत में कई हिरासत केंद्र हैं, जहां मुस्लिमों की धार्मिक आजादी छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि चीन अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहता है।

इसी के तहत वह हांगकांग और ताइवान में भी विरोध के सुर दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रहा है। हांगकांग के नए सुरक्षा कानून को पोम्पियो ने वहां के लोगों के लिए खतरा बताया जिसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस चाल को कामयाब नहीं होने देगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, एक सच्चाई ये भी है कि चीन ग्लोबल कम्युनिकेशन (विश्व संचार) नेटवर्क पर अपना कब्जा चाहता है। इसके लिए वो तमाम कोशिशें कर रहा है। वहां की हुवावे कंपनी दुनिया के कई देशों में अपने नेटवर्क का इस्तेमाल जासूसी के लिए कर रही है। हम दुनिया के इन देशों को बताना चाहते हैं कि अगर वो हुवावे के साथ कारोबार कर रहे हैं तो यह मानवता के खिलाफ भी अपराध होगा।

Share:

Next Post

Rajasthan crisis: बुधवार को अशोक गहलोत कर सकते हैं शक्ति परीक्षण!

Sun Jul 19 , 2020
जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ हफ्तों से मचे सियासी घमासान के बीच अब बुधवार को फ्लोर टेस्ट होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के दौरान 103 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया है। हालांकि, राजभवन की […]