विदेश

अमेरिका के साउथ चाइना सी में जंगी जहाज भेजने से घबराया चीन, दी ये धमकी


बीजिंग: यूक्रेन युद्ध के बीच चीन और अमेरिका का आपसी विवाद भी तेजी से बढ़ा है. चीन ने रविवार को आरोप लगाया कि अमेरिका ने शनिवार को साउथ चाइना सी में अपना एक जंगी जहाज भेजा. चीन के मुताबिक एक दिन पहले ही अमेरिका ने ताइवान में अपना खुफिया प्लेन भेजा था. चीन ने कहा वो अमेरिका की किसी भी धमकी का मुंहतोड़ जवाब देगा.

शनिवार को अमेरिकी नेवी का जंगी जहाज बेनफोल्ड फिलीपींस में वर्दे पैसेज के रास्ते साउथ चाइना सी में घुसा. चीन के मुताबिक अमेरिका जंगी जहाज बेनफोल्ड साउथ चाइना सी और ताइवान में लगातार अपना दखल देता है. इससे पहले जनवरी 2022 में ये जंगी जहाज चीन के अनुमति के बिना साउथ चाइना सी में घुसा था.

इसके बाद चीन की सर्दन थियेटर कमांड ने नेवी और एयरफोर्स की मदद से इसकी निगरानी की. जुलाई 2021 में ये जहाज ताइवान की खाड़ी में घुसा था. इस घटना से एक ही दिन पहले अमेरिका ने अपना एंटी-सबमरीन एयरक्राफ्ट P8A ने ताइवान के उपर उडान भरी थी. इसकी खबर मिलने के बाद चीन की सेना ने इस एयरक्राफ्ट की निगरानी शुरू की थी.


अमेरिका के जंगी जहाज बेनफोल्ड के बारे में जानकारी
अमेरिका का जंगी जहाज बेनफोल्ड अत्याधुनिक हथियारों से लैस है और किसी भी तरह के जंग में अहम भूमिका निभा सकता है. अमेरिका की नेवी में ये 1996 में शामिल हुआ था. बेलफोल्ड एजिस एयर डिफेंस सिस्टम और कई तरह के गाईडेड मिसाइल लांच करने के लिए मार्क-41 वर्टिकल लांच सिस्टम से लैस है.

सोमवार से साउथ चाइना सी में चीन करेगा मिलिट्री एक्सरसाइज
साउथ चाइना सी में अमेरिका के जंगी जहाज के घुसने से घबराए चीन ने सोमवार से साउथ चाइना में एक मिलिट्री एक्सरसाइज करने का ऐलान किया है. चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वो चीन को कमजोर ना आंके. चीन की सुरक्षा और सार्वभौमिकता बचाने के लिए चीन को भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा.

Share:

Next Post

इंग्लैंड के विश्वविजेता कप्तान ऑयन मॉर्गन जल्द ले सकते हैं संन्यास

Mon Jun 27 , 2022
नई दिल्ली: इंग्लैंड के विश्वविजेता कप्तान ऑयन मॉर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते हैं. इंग्लैंड की टीम अभी अपनी धरती पर टीम इंडिया की अगुवाई कर रही है. इंग्लैंड को भारत से एकमात्र टेस्ट मुकाबले के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. मॉर्गन के संन्यास लेने की सूरत […]