विदेश

चीन ने छेड़ी जंग तो आखिरी दिन तक लड़ेगा ताइवान: विदेश मंत्री जोसेफ वू

ताइपे। ताइवान (Taiwan) के विदेश मंत्री जोसेफ वू (Foreign Minister Joseph Wu) ने ड्रेगन को चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगर चीन(China) ने हमला किया तो द्वीप ‘अंतिम दिन’ तक अपनी रक्षा (Protect) करेगा। जोसेफ वू (Joseph Wu) ने कहा कि सैन्य धमकी (Military Threat) के साथ सुलह के चीन (China) के प्रयासों से द्वीप के निवासियों को ‘मिश्रित संकेत’ मिल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चीन(China) दावा करता है कि ताइवान उसका भूभाग है। इसके पहले वू ने कहा था कि ताइवान के हवाई क्षेत्र में चीन के 10 युद्धक विमानों ने उड़ान भरी थी। उन्होंने कहा, ‘हम बिना किसी सवाल के, अपना बचाव करने के लिए तैयार हैं। अगर हमें युद्ध लड़ने की जरूरत हुई तो हम युद्ध लड़ेंगे, और अगर हमें आखिरी दिन तक अपना बचाव करना पड़ा तो हम अपना बचाव करेंगे।’



विदेश मंत्री ने यह भी कहा था कि उसने अभ्यास के लिए ताइवान के पास एक विमान वाहक समूह भी तैनात किया है। बता दें कि चीन ताइवान की लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को मान्यता नहीं देता है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि दोनों के ‘एकीकरण’ को अनिश्चितकाल के लिए नहीं टाला जा सकता।
वू ने मंत्रालय की एक ब्रीफिंग में कहा, ‘वे एक ओर संवेदनाएं भेजकर ताइवान के लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं, लेकिन वहीं वे हमारे पास अपने सैन्य विमान और सैन्य पोतों को भी भेज रहे हैं ताकि ताइवान के लोगों को भयभीत किया जा सके।’ वू ने कहा, ‘चीन ताइवानी लोगों के लिए मिश्रित संकेत भेज रहा है…।’
यहां ध्यान देने वाली बात है कि चीन की सैन्य क्षमताओं में भारी सुधार और ताइवान के आसपास उसकी बढ़ती गतिविधियों के चलते अमेरिका(America) की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिकी कानूनी रूप से इस बात का आश्वासन देने के लिए बाध्य है कि ताइवान खुद का बचाव करने में पूरी तरह सक्षम है।
बता दें कि ताइवान और चीन साल 1949 में गृह युद्ध के बीच अलग हो गए थे। ताइवान के अधिकतर लोग मुख्य भूमि के साथ मजबूत आर्थिक आदान-प्रदान जारी रखते हुए वास्तविक स्वतंत्रता की मौजूदा स्थिति को बनाए रखने के पक्ष में हैं। लेकिन, चीन इसके पक्ष में नहीं है और ताइवान पर अपना दावा जताता है।

Share:

Next Post

महामारी में भी अरबपतियों ने बढ़ायी संपत्ति, Forbes की लिस्‍ट में पहले स्‍थान पर Jeff Bezos

Thu Apr 8 , 2021
वाशिंगटन। जब पूरी दुनिया को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण अभूतपूर्व आर्थिक संकट में डूबना पड़ा, तो वो पूरा साल अरबपतियों (Billionaires) के लिए खास उत्सव का समय साबित हुआ। वैसे ये बात शेयर बाजारों के ट्रेंड से पहले से भी जाहिर था, लेकिन अब मशहूर पत्रिका फॉर्ब्स (Forbes) में छपी अरबपतियों की लिस्ट […]