img-fluid

देपसांग पर कब्जा करना चाहता है चीन, भारतीय सेना मोर्चे पर डटी 

September 18, 2020

नई दिल्‍ली । चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगा है. पैंगोंग इलाके में पिछले करीब एक महीने से तनाव अपने चरम पर हैं. यहां दोनों देशों की सेनाएं न सिर्फ आमने-सामने हैं बल्कि दोनों देशों के बीच फायरिंग तक हुई है. एक अधिकारी का कहना है कि देपसांग विवाद की पुरानी जगह है जिसे पेंगोंग झील, चुशूल, गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स गलवान घाटी में इस वर्ष खुले संघर्ष के नए मोर्चों के साथ नहीं मिलाना चाहिए. दरअसल यह इलाका रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है.

वहीं, रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ने दूसरी जगहों पर मोर्चा इसलिए खोला हो ताकि वह कई गुना ज्यादा महत्वपूर्ण देपसॉन्ग से भारत का ध्यान भटका सके. चीनी सेना पिछले पांच महीनों से भारतीय सैनिकों को देपसॉन्ग में पारंपरिक पेट्रोलिंग पॉइंट्स 10, 11, 11A, 12 13 पर जाने से रोक रही है.

अधिकारिक तौर पर सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना का सैन्य दस्ता देपसांग में बॉटलनेक या वाई-जंक्शन पर लगातार कैंप कर रहा है. भारत का मानना है कि यहां से 18 किमी आगे तक अपनी सीमा में आती है. जानकारों का मानना है कि देपसागं को दक्षिण की तरफ विवाद की जगह से काट देने की फिराक में है। ऐसा हुआ तो पीएलओ को मनमर्जी करने की छूट मिल जाएगी.

बतादें कि देपसॉन्ग-दौलत बेग ओल्डी सेक्टर उसके वेस्टर्न हाइवे G-219 के बिल्कुल करीब है जो तिब्बत को शिंजियांग से जोड़ता है. चीनी सेना ने यहां एलएसी के पास 12 हजार सैनिकों को टैंकों आर्टिलरी गनों के साथ तैनात कर रखे हैं. मई महीने से भारत ने भी इस इलाके में दो अतिरिक्त सैन्य ब्रिगेड तैनात कर दिए जिनमें करीब छह हजार सैनिक हैं. भारत ने यहां टैंक मेकनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट्स की भी तैनाती की गई है. यहां से डीबीओ के साथ-साथ बेहद संवेदनशील काराकोरम दर्रे की पहुंच बहुत आसान है.

Share:

  • हरसिमरत का इस्तीफा राष्ट्रपति कोविंद ने किया स्वीकार, तोमर को मिला अतिरिक्त प्रभार

    Fri Sep 18 , 2020
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को हरसिमरत कौर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने गुरुवार शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उनके मौजूदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved