बड़ी खबर

बंगाल : सुवेंदु अधिकारी के घर फिर पहुंची CID, गार्ड की मौत के मामले में पूछताछ जारी

कोलकाता। सीआईडी (CID) की टीम एक बार फिर भाजपा (BJP) नेता और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के आवास के पास स्थित एक केंद्र पर पहुंची, जहां तीन साल पहले उनके निजी गार्ड की मौत हो गई थी। सीआईडी की टीम का यह दौरा तीन में दूसरी बार है। इससे पहले 14 जुलाई को सीआईडी की टीम यहां पर पहुंची थी और लोगों से इस मामले में पूछताछ की थी। हालांकि, जांच एजेंसी को कई सुराग नहीं मिला था।

राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान शुभव्रत चक्रवर्ती सुवेंदु अधिकारी के सुरक्षा में लंबे समय से तैनात थे। अधिकारी भाजपा से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सांसद भी रह चुके थे। अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी जवान चक्रवर्ती उनके सुरक्षा काफिले में शामिल थे। चक्रवर्ती ने 2018 में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक पुलिस बैरक में कथित रूप से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली थी। जिसके बाद चक्रवर्ती की पत्नी ने जांच की मांग की थी।

सीआईडी कर रही मामले की जांच
गौरतलब है कि चक्रवर्ती की पत्नी सुपर्णा ने हाल में कांथी थाने में एक नई शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मृत्यु के मामले में जांच की मांग की थी। वही इस मामले को सीआईडी टीम के पास ट्रांसफर की गई है।  इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Share:

Next Post

कांग्रेस नेताओं को साधने में जुटे सिद्धू, कैप्टन बोले- आलाकमान का हर आदेश मंजूर

Sat Jul 17 , 2021
चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस में घमासान (Punjab Congress Drama) को खत्म करने के लिए सियासी हिलचल तेज होती दिख रही है. नवजोत सिंह सिंद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) से मुलाकात कर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि पंजाब में कांग्रेस की कमान अब उनके हाथों […]