भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

धुंध के आगोश में शहर, दो किमी रह गई दृश्यता

ग्वालियर। शहर में सर्दी अब अपना असर दिखाने लगी है, भले ही बढ़ी नमी के चलते हवा पर रोक होने के कारण रात और दिन का पारा स्थिर है, लेकिन ठंड प्रचंड होती जा रही है। रात में तो बाहर रहना तक मुसीबत भरा साबित हो रहा है। रात से छाई धुंध सुबह तक और गहरा गई, जिससे रविवार सुबह दृश्यता घटकर दो किलोमीटर रह गई। धुंध के कारण सूरज आठ बजे तक छिपा रहा, जिससे सर्दी का अहसास और बढ़ गया। इसके बाद भले ही किरणों ने जमीन तक पहुंच बनाई हो, लेकिन 11 बजे तक किरणों में तेजी नहीं थी, हल्की गुलाबी सर्दी के इस मोहक मौसम में गुनगुनी धूप ने लोगों को खूब सुकून दिया।
बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा में लगातार बढ़ोतरी होने से हवा टोटल थमी हुई है, इससे जहां धुंध बढ़ रही है, वहीं पारा स्थिर है। बीते दो दिनों में पारे में उल्लेखनीय घट-बढ़ नहीं हुई है। जैसे-जैसे नमी घटेगी और हवा का असर बढ़ेगा वैसे-वैसे पारा गिरेगा और सर्दी अपना स्थान बना लेगी।

फिलहाल सुबह और रात को सर्दी का असर बना हुआ है। इससे दिनचर्या जरूर प्रभावित हो रही है। देर रात और अलसुबह तो ठंड की उपस्थिति इतनी दमदारी रखती है कि कंपकंपाहट केकारण कमरे से बाहर झांकने में भी सिहरन सी होने लगती है। कंबल-रजाई से बाहर झांकने में भी ठंड का असर महसूस होता है। इधर सुबह देर तक ठंड और धुंध के कारण लोग देर से जागे जिसके चलते दिनचर्या पर असर दिखाई दिया। सुबह लोग नौ बजे के बाद ही घर से बाहर निकले, वह भी बेहद जरूरी काम के लिए। वैसे भी रविवार का साप्ताहिक अवकाश था ऐसे में लोगों ने सर्द मौसम का मजा लेते हुए रजाई के भीतर ही चाय की चुस्कियां लेने का भी मौका नहीं छोड़ा।

तीन दिन बाद बढ़ेगी ठंड

मौसम के जानकारों का कहना है कि इस तरह के मौसम में कम से कम तीन रोज और बिताने होंगे, चूंकि पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरु हो चुकी है और अब बर्फीली हवा शहर को ठिठुराने का काम करेंगी। 

Share:

Next Post

इस दिवाली कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद

Mon Nov 9 , 2020
भारत में पिछले कुछ समय में SUV कारों की मांग तेजी से बढ़ी है और इस सेगमेंट में खास तौर पर लोगों को सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा पसंद आ रही है. ये कारें प्रीमियम और कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में सस्ती है लेकिन लुक इनका स्पोर्ट्स वाला है और फीचर्स भी एडवांस हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी […]