बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ और झारखंड देश के सबसे साफ राज्य

नई दिल्ली । केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अवार्ड समारोह में इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड दिया गया। इंदौर को लगातार चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में पहला स्थान मिला है। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समारोह में शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने एक लाख से ऊपर की आबादी वाले तीन स्वच्छ शहरों के नाम घोषित किए। इनमें इंदौर को प्रथम स्थान, सूरत को दूसरा स्थान और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है। इसी तरह 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले सबसे साफ राज्यों में झारखंड को प्रथम स्थान, हरियाणा को दूसरा स्थान और उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला है।

सौ से अधिक शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान, महाराष्ट्र को दूसरा स्थान और मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान मिला है। सबसे साफ कैंटोनमेंट बोर्ड की श्रेणी में जालंधर कैंट को प्रथम स्थान, दिल्ली कैंट को दूसरा स्थान, मेरठ को तीसरा स्थान और लैंडसडाउन को चौथा स्थान मिला है। गंगा नदी के किनारे बसे एक लाख से ऊपर की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में वाराणसी को प्रथम स्थान, कानपुर को दूसरा स्थान और बिहार के मुंगेर को तीसरा स्थान और प्रयागराज को चौथा स्थान मिला है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद थे। उन्होंने मंत्रालय का धन्यवाद करते हुए इस स्थान को बनाए रखने की बात कही। उन्होंने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने का भरोसा दिया।

Share:

Next Post

छोटा शकील गिरोह का शार्प शूटर निकला कोरोना पॉजिटिव

Thu Aug 20 , 2020
अहमदाबाद । गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त आपॅरेशन में मंगलवार की रात एक होटल से पकड़े गये छोटा शकील गिरोह के शार्प शूटर इरफान इलियास शेख की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसलिये अब इसे पकड़ने वाले आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस), अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और करंज पुलिस के 40 सदस्यों को एकांतवास […]