मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में फिल्म का नया होली सॉन्ग ‘बम बम भोले’ (Bam Bam Bhole) रिलीज हुआ है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
‘सिकंदर’ मूवी की इमोशनल कहानी
‘सिकंदर’ के इस नए गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म के टीजर ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। आपको बता दें कि फिल्म के होली सॉन्ग में न सिर्फ जश्न दिखाया गया है बल्कि मूवी की इमोशनल कहानी की एक झलक भी देखने को मिली है।
‘सिकंदर’ का क्लाईमैक्स हुआ रिवील
-फैंस ‘सिकंदर’ के इस नए गाने को देखकर फिल्म की कहानी को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस गाने के रिलीज होने के बाद ही फिल्म का दमदार क्लाइमैक्स भी रिवील हो चुका है। लोगों को अब फिल्म की कहानी पता चल चुकी है।
-‘सिकंदर’ के नए होली सॉन्ग में सलमान खान लाल कपड़ों में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। हालांकि गाने में उनकी आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में ये साफ पता चल रहा है कि फिल्म में कोई बड़ा इमोशनल ट्विस्ट आने वाला है। वहीं इस गाने में रश्मिका मंदाना भी काफी रहस्यमयी नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
फिल्म ‘गजनी’ के साथ हो रही है तुलना
कई लोग तो सलमान खान की ‘सिकंदर’ की तुलना आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ के साथ करने लगे हैं। लोगों की मानें तो फिल्म ‘गजनी’ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस सलमान खान की इस फिल्म के भी निर्देशक हैं और ऐसे में वह मूवी की कहानी को एक नया मोड़ दे सकते हैं। फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है।
28 मार्च 2025 को फिल्म होगी रिलीज
फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट फिलहाल 28 मार्च 2025 तय की गई है, लेकिन खबर है कि इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज करना चाहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved