भोपाल। राजधानी के आसमान पर आज सुबह से बादलों ने डेरा जमा लिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 28-29 अगस्त को झमाझम बारिश होने के आसार हैं। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अति कम दबाव के क्षेत्र के रूप में और स्ट्रॉन्ग हो गया है। इसके असर से पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अनुमान के मुताबिक यह पश्चिम, उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। यदि यह सिस्टम सागर-दमोह तरफ आया तो 28-29 अगस्त को भोपाल में तेज बारिश हो सकती है। अभी मानसून की विदाई में 25 दिन बाकी हैं, ऐसे में दो-तीन सिस्टम और बन सकते हैं। जो भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश करा सकते हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला व पीके साहा के मुताबिक भोपाल में 7 मानसूनी सिस्टम के कारण बारिश होती है। 4 से 26 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी में 5 कम दबाव के क्षेत्र बन चुके हैं। जब तापमान अधिक रहता है और नमी भी ज्यादा रहती है तो यानी क्यूंबलो निंबस क्लाउड यानी गरज चमक वाले बादल बनते हैं। यह भी कभी कम या कभी बहुत ज्यादा बारिश कराते हैं। जून और जुलाई के शुरुआती दौर में ये ज्यादा बनते हैं। मानसून की विदाई 20 सितंबर तक होना माना जाता है। इन सिस्टमों के बनने से हल्की या तेज बारिश हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved