देश

क्लब हाउस चैट: बैकफुट पर आये दिग्विजय ने दी सफाई

नई दिल्ली। क्लब हाउस चैट(Club house Chat) के वायरल ऑडियो में आर्टिकल 370 पर दिए गए दिग्विजय सिंह के बयान के बाद खुद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस दोनों बैकफुट पर है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर जोर शोर से उठा रही है और दिग्विजय सिंह के बहाने पुरे कांग्रेस को घेर रही है। बीजेपी ने राहुल गांधी से कांग्रेस का रूख साफ करने की मांग की है. जबकि कांग्रेस को घिरता देख दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है। दिग्विजय ने सफाई में कहा है कि अनपढ़ लोगों की जमात को Shall और Consider में फर्क नहीं पता।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिग्विजय सिंह के बहाने राहुल गाँधी और पुरे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के विचार एक जैसे हैं और दिग्विजय देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए संबित पात्रा ने इस ऑडियो(Audio) को कांग्रेस के टूलकिट का हिस्सा बताया और राहुल गाँधी को इस पूरे टूलकिट (toolkit) का सरगना बताया। पात्रा ने कहा हो सकता है कि कांग्रेस ने ही पाकिस्तानी पत्रकार से कहा होगा कि ये सवाल पूछना। ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना मात्र बता दिया। 26/11 को आरएसएस की साजिश बता कर पाकिस्तान को क्लीनचिट देने का काम किया।

पात्रा ने कहा कि “जब गृह मंत्री कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का ऐलान कर रहे थे तब कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी खड़े हुए और कहने लगे कि हम ये फैसला कैसे ले सकते हैं क्योंकि ये तो द्विपक्षीय मामला है। आप याद करिए मणिशंकर अय्यर जाते हैं पाकिस्तान और वहां एक टीवी इंटरव्यू में कहते हैं कि मोदी को हटाना होगा और हमें लाना होगा। ये मोदी को हटाना होगा और कांग्रेस को लाना होगा, ये गुहार आज से नहीं बल्कि जब से मोदीजी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस के दिग्गज नेता पाकिस्तान से लगा रहे हैं। चाहे वो दिग्विजय सिंह हों, चाहे वो मणिशंकर अय्यर हों, इन सबके सरगना हैं राहुल गांधी जी.”

जब इस मामले पर विवाद बढ़ा तो दिग्विजय सिंह बैकफुट पर आ गए और सफाई देने लगे। उन्होंने कहा, “Shall और Consider में फर्क होता है। शायद कुछ नेताओं को समझ में नहीं आता। कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 की संसद में भी आपत्ति जताई थी जिस तरह से उसको अमल में लाया गया वो तरीका भी गलत था और ना ही फैसला लेने से पहले वहां के लोगों को सम्मिलित किया गया था।”

Share:

Next Post

corona virus: विश्व में कोरोना से 37.80 लाख लोगों की मौत

Sat Jun 12 , 2021
नयी दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (corona virus) का प्रकोप जारी है और अब तक इससे 37.80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियंरिग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या […]