भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सोमवार को पांच दिवसीय 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्टस प्रतियोगिता (All India Police Water Sports Competition) का शुभारंभ किया। बड़े तालाब में आयोजित हो रही प्रतियोगिता को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल (Bhopal) में आज पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की छठी वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में 557 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल अपनी अतिथि-संस्कार परंपरा के लिए प्रसिद्ध है और आज इसका तालाब एक अलग अनुभव प्रदान कर रहा है। यह तालाब लगभग एक हजार साल पुराना है और आज यह जीवंत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेल न केवल हमें स्वस्थ्य रखता है, बल्कि यह हमारी लंबी आयु और अन्य गुणों को भी विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। इस आयोजन से वॉटर स्पोर्ट्स के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के कार्य के साथ-साथ खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रही है। पुलिस बल के अनेक सदस्यों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए देश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने भोपाल आई विभिन्न राज्यों और पुलिस इकाइयों के टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सहभागी टीमों को शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा अखिल भारतीय आयोजन का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस बैंड द्वारा लगातार देशभक्ति गीतों की धुनें प्रस्तुत की गईं।
मध्य प्रदेश पुलिस की मेजबानी में 17 से 21 फरवरी तक भोपाल के वोट क्लब बड़ा तालाब पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 22 राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय सशस्त्र बलों के 557 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की जाएगी। इसमें 132 महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगी। प्रतियोगिता में मेजबान मध्यप्रदेश पुलिस के अलावा असम, मणिपुर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, केरल, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, असम राईफल्स, आईटीबीपी, अंडमान एवं निकोबार एवं चण्डीगढ़ की 22 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में केनोइंग, क्याकिंग तथा रोइंग की कुल 27 स्पर्धाएं होंगी। इसमें कुल 360 पदकों (पुरुष वर्ग में 60 स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य पदक एवं महिला वर्ग में 60 स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य) के लिए विभिन्न राज्यों और अर्द्धसैनिक बलों की टीमें अपना जौहर दिखाएंगी। प्रतियोगिता के संरक्षक पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और मुख्य आयोजन समिति के अध्यक्ष विशेष पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, डायरेक्टर स्पोर्ट्स रविकुमार गुप्ता, आयोजक सचिव कृष्णावेणी देसावतु पुलिस महानिरीक्षक विसबल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में गठित अलग-अलग समितियां प्रतियोगिता को आयोजित कराएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved