img-fluid

मप्र में पैदा हुए बाढ़ के हालातों को लेकर सीएम शिवराज ने की पीएम मोदी से बातचीत

August 30, 2020

भोपाल । मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर और अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिति के बीच 411 गांव प्रभावित हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य में सेना की मदद ली जा रही है और अब तक लगभग 8000 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य की बाढ़ की स्थिति के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन पर जानकारी दी।

इसके पहले एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम देर रात भी होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, बालाघाट और अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे। बतादें कि राज्य के मध्य, दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुयी है। नर्मदा और अन्य नदियां लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। तटीय गांवों और कस्बों में बाढ़ का पानी आने के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

वहीं, सेना के हेलीकॉप्टर और सेना के जवानों को भी राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है। राज्‍य स्‍तर पर एकत्र जानकारी के अनुसार प्रदेश में कम से कम नौ जिलों में बाढ़ की स्थिति ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है।

Share:

  • महाराष्‍ट्र के इन आठ जिलों में आए कोरोना के 1,210 नए मामले, 38 की हो गई मौतें

    Sun Aug 30 , 2020
    औरंगाबाद ।  महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के 1210 नए मामले सामने आये हैं । इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 38 मौतें हुई हैं। सबसे अधिक आठ मौतें बीड में हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved