देश

महाराष्‍ट्र के इन आठ जिलों में आए कोरोना के 1,210 नए मामले, 38 की हो गई मौतें

औरंगाबाद ।  महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के 1210 नए मामले सामने आये हैं ।
इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 38 मौतें हुई हैं। सबसे अधिक आठ मौतें बीड में हुई और वहां 94 नए मामले दर्ज किये गए। साथ ही उन्‍होंने बताया कि इसके अलावा लातूर में 183 नए मामले और सात मौतें, जालना में 98 मामले और छह की मौत, उस्मानाबाद में कोरोना के 145 मामले और पांच मौतें, परभणी में 54 मामले और पांच मौतें, नांदेड़ में 269 मामले और तीन मौतें, और हिंगोली में एक की मौत और पांच नए मामले दर्ज किए गए हैं ।

Share:

Next Post

श्रीनगर में मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए तीन आतंकवादी, एएसआई भी हुए शहीद

Sun Aug 30 , 2020
श्रीनगर ।  जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया। अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी में बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने पंथाचौक पर शनिवार रात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस […]