देश राजनीति

अयोध्या में जमीन खरीदने के मामले में CM योगी ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्‍ली। अयोध्या (Ayodhya) में कुछ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जमीन की कथित तौर पर खरीद करने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जांच का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि अयोध्‍या में जमीन की बड़े पैमाने पर डील हुई है।
बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों, अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों ने अयोध्या में निर्माणाधीम राम मंदिर के आसपास की जमीन को औने-पौने दाम पर खरीदी है। कांग्रेस के आरोपों के बाद अब योगी सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद दूध का दूध ओर पानी का पानी हो जाएगा।



इस पूरे मामले में राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार रात यह जानकारी दी. इस मामले पर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिय हैं।
विदित हो कि कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के कई नेताओं तथा उत्तर प्रदेश शासन के कुछ अधिकारियों ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के आसपास की जमीनों को सस्‍ते दामों पर खरीदा है तथा जमीन की यह ‘लूट’ साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद की गई है।
विदित हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अयोध्या में जमीन की कथित खरीद से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”हिंदू सत्य के रास्ते पर चलता है हिंदुत्ववादी धर्म की आड़ में लूटता है।”
कांग्रेस पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चंदे की लूट’ और ‘जमीन की लूट’ पर जवाब देना चाहिए तथा पूरे प्रकरण की जांच करानी चाहिए। एक तरफ आस्था का दीया जलाया गया और दूसरी तरफ भाजपा के लोगों द्वारा जमीन की लूट मचाई गई है, लेकिन इन सब आरोपों के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में मेट्रो का केवल 1 प्रतिशत तो भोपाल में 2 प्रतिशत काम हुआ

Thu Dec 23 , 2021
एक प्रतिशत काम पर ही 162 करोड़ खर्च कर डाले… तो भोपाल में अब तक 330 करोड़ पूरे कर डाले इंदौर। इंदौर-भोपाल मेट्रो (Indore-Bhopal Metro) की धीमी रफ्तार जारी है। 2 फीसदी भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro) और मात्र 1 फीसदी इंदौर मेट्रो (Indore Metro) का काम हुआ है। इंदौर मेट्रो पर 162 करोड़ और भोपाल […]