बड़ी खबर

कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं, उत्तर भारत में 3-5 जनवरी के बीच आंधी के साथ बारिश की संभावना

नई दिल्ली । मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 3 से 5 जनवरी तक आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। देश में फिलहाल न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं आज कुछ जगहों पर घने कोहरे की भी संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर के ईस्टर के प्रभाव की वजह से भारी बारिश होगी, वहीं 3 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालय और इसके आसपास के मैदानी इलाकों के प्रभावित होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में अगले 24 घंटे में शीत लहर की स्थिति हो सकती है।

ठंड के साथ घने कोहरे की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के बीच विजीविलटी भी 50 मीटर तक ही रहने की संभावना जाहिर की गई है।

ओले और बारिश की संभावना
आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा है कि 3 से 5 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज या ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है।

Share:

Next Post

दिल्ली : कोरोना वैक्सीन लगाने एक हजार से ज्यादा बूथ हो रहे तैयार, ऐसे होगी टीकाकरण की शुरूआत

Fri Jan 1 , 2021
नई दिल्‍ली । राजधानी के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए एक हजार से ज्यादा बूथ तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से पहला बूथ दक्षिणी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में बन गया है। दिल्ली में हर बूथ पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के […]