विधायक राजा की जमानत का विरोध… हैदराबाद में हजारों मुस्लिम सडक़ों पर उतरे…
हैदराबाद। पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले भाजपा (BJP) के निलंबित (Suspended) विधायक टी. राजा (MLA T. Raja) को मिली जमानत (Bail) का हैदराबाद (Hyderabad) में जबरदस्त विरोध (Protest) किया जा रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राजा पर कार्रवाई नहीं की तो हम कानून हाथ में ले लेंगे।
मोगुलपुरा (Mogulpura) में प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा पुलिस पेट्रोल कार (Police Patrol Car) में तोडफ़ोड़ की गई। प्रदर्शनकारी मौके से फरार हो गए। मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। पुराने शहर में हाई अलर्ट घोषित किया। शालिबांडा में भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भाजपा के निलंबित विधायक टी. राजा के खिलाफ अवैध रूप से सैकड़ों लोग जमा हो गए। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल और वाटर केनन बुलाए। सैकड़ों लोग शालिबांडा में एकत्र हुए और विधायक राजा का पुतला फूंका और सर तन से जुदा के नारे लगाए। उधर कांग्रेस विधायक रशीद खान ने कहा कि अगर राजा पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं शहर में आग लगा दूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved