इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्कूल बंद कराए और धूप निकल आई

  • भारी बारिश की चेतावनी पर दिनभर में 1 मिलीमीटर बारिश भी नहीं हुई

इंदौर। इंदौर में कल भारी बारिश की चेतावनी के साथ जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी तक घोषित की थी, लेकिन कल 1 मिलीमीटर बारिश भी नहीं हुई। दिनभर मौसम खुला रहा। आज भी सुबह से आसमान साफ है और धूप भी निकली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम खुला ही रहेगा।

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने जिस सिस्टम के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही थी, वह अब लगभग खत्म हो गया है। इसके कारण इंदौर में अगले कुछ दिन मौसम खुला रहेगा। महीने के अंत तक एक बार फिर शहर में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। तेज धूप निकलने से बारिश से परेशान लोगों ने भी काफी राहत ली है। यही हाल मध्यप्रदेश के कई जिलों का रहा जहां बारिश पूरी तरह थम गई है।


पूरे प्रदेश को मिली बारिश से राहत
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश से आज राहत मिली है। पिछले 12 घंटे में प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई। वहीं बाढग़्रस्त क्षेत्रों का भी जल स्तर उतर रहा है। अगले 3-4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग ने आज कहीं भी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है।

Share:

Next Post

एक ऐप के लोन का ब्याज चुकाने के लिए दूसरे ऐप से लोन लेना पड़ रहा था सागर के युवक को

Wed Aug 24 , 2022
बिना दस्तावेजों के मिल जाते हैं ऐप से लोन, ब्याज दर ही भारी पड़ती है पत्नी और बच्चों को जहर देकर आत्महत्या करने वाले युवक के बैंक खातों की आज पड़ताल करेगी पुलिस इंदौर। भागीरथपुरा में पत्नी टीना, बेटे दिव्यांश और बेटी याना को जहर देकर आत्महत्या करने वाले सागर के अमित यादव और तीन […]