आचंलिक

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं संयुक्त संचालक ने किया निरीक्षण

  • कॉलोनी में हो रहे विकास कार्यों को देखा एवं बिजली ,पानी ,साफ सफाई का दिया निर्देश

आष्टा। पुराना भोपाल इंदौर मार्ग दरगाह के पास शासन द्वारा बसाई गई पीएम आवास अटल कॉलोनी में बुधवार को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं संयुक्त संचालक ने दौरा किया, कॉलोनी मैं निरीक्षण के दौरान हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही बिजली, पानी, सड़क साफ सफाई, की बाद भी कॉलोनी वासियों ने आयुक्त नगरीय प्रशासन के सामने रखी। जानकारी के अनुसार आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव एवं संयुक्त संचालक बेलिया जी आज पीएम आवास कॉलोनी में निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के समय नप अध्यक्ष हेम कुवर राय सिंह मेवाडा ,सीएमओ नंदकिशोर परसानियां , इंजीनियर अनिल धुर्वे , सहित नगर पालिका का अमला मौजूद रहा ।निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव ने कॉलोनी वासियों से चर्चा की और उनकी परेशानी जानी नप अध्यक्ष हेम कुवर राय सिंह मेवाडा ने अवगत कराया कि यहां पर फ्रंट में कांप्लेक्स बनाया जाएगा।


जिसमें दुकाने निकलेगी इधर पीएम आवास कॉलोनी में रिक्त पड़ी जमीन पर नगरपालिका कार्यालय बनाने का कहा इस पर श्री यादव ने कहा कि बनाइए। श्री यादव ने पीएम आवास कॉलोनी में पूरे मार्ग का निरीक्षण किया और घर घर जाकर चर्चा की सभी ने नाली ,रोड ,बिजली और पानी के साथ साथ साफ सफाई की मांग रखी इस पर श्री यादव ने कहा कि आप लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा नालिया बन गई है बिजली की भी जल्दी समस्या हल होगी हितग्राहियों से ढाई लाख में मकान बनने की बात पूछी ।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक कुल 42829 बहनों का हुआ पंजीयन

Fri Mar 31 , 2023
कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे… सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लाडली बहना योजना के लिए लगाए जा रहे कै पों की निकायवार एवं जनपदवार समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, […]