बड़ी खबर

कम्युनिस्टों भारत छोड़ो, JNU की दीवार पर हिंदू रक्षा दल ने लिखे भड़काऊ नारे

नई दिल्ली: दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में परिसर के अंदर दीवारों पर ब्राह्मण, बनिया विरोधी नारे लिखे मिलने के एक दिन बाद हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता जेएनयू कैंपस मेन गेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने गेट के पास वाले दीवार पर स्प्रे पेंट से कम्युनिस्टों भारत छोड़ो- जिहादियों भारत छोड़ो के नारे लिखे . वहीं, हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा जेएनयू में जो नारे वाली घटना हुई है, वह उनके कार्यकर्ताओं ने की है.

फिलहाल, आनन फानन में जेएनयू की दीवार पर सफेदी कराई जा रही है, जहां कम्युनिस्ट विरोधी नारे लिखे गए थे. इस बीच जेएनयू की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिखे जाने के बाद मचे बवाल को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है. जहां जेएनयू प्रशासन ने शुक्रवार को अपने सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. साथ ही जेएनयू प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर कहा कि सभी स्कूल और केंद्रों में केवल एक ही प्रवेश और निकास बिंदु होगा.

स्टूडेंट और कर्मचारियों से सतर्क रहने कि अपील की
जेएनयू परिसर की कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों से विकृत किए जाने के एक दिन बाद कुलपति शांतिश्री डी. पंडित ने शुक्रवार को विद्यार्थियों और कर्मचारियों से सतर्क रहने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. जेएनयू के रजिस्ट्रार रविकेश ने कहा कि कुलपति पंडित ने शुक्रवार को एसआईएस-1 और एसआईएस-2 का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.


इस दौरान कुलपति ने विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ संवाद किया और उनसे सतर्क रहने को कहा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. जहां जेएनयू के शिक्षकों और छात्रों के संगठनों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन से परिसर में शांति बनाए रखने के लिए मामले की स्वतंत्र एवं पारदर्शी जांच कराने की मांग की.

ब्राह्मण कैंपस छोड़ो, वहां खून होगा लिखे थे भड़काऊ नारे
वहीं, इससे पहले, छात्रों ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- द्वितीय की इमारत की जिन दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया समुदायों के खिलाफ नारे लिखे गए थे, उन्हें तोड़े जाने का दावा किया. इन नारों में ब्राह्मण और बनिया समुदाय के सदस्यों से विश्वविद्यालय और देश छोड़ने को कहा गया है. जेएनयू की महिला प्रोफेसर के केबिन के दरवाजे पर कुछ नारे हैं कि ब्राह्मण कैंपस छोड़ो, वहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो और ब्राह्मण-बनिया, हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं! हम बदला लेंगे.

जातिसूचक नारों पर JNU ने जारी की एडवायजरी
हालांकि, जेएनयू प्रशासन का कहना है कि परिसर में मौजूदा सुरक्षा मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एडवायजरी जारी की है. जहां बताया गया है कि सभी फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.इसके साथ ही कैंपस में’सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए. इस तरह की चेतावनी वाले बोर्ड सभी स्कूल और सेंटरों की बिल्डिंग में उचित जगह पर लगाए जाएंगे.

Share:

Next Post

आरक्षण बिल छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वसम्मति से पास

Sat Dec 3 , 2022
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgadh Assembly) में आरक्षण बिल (Reservation Bill) सर्वसम्मति से पास हो गया (Unanimously Passed) । इसके तहत छत्तीसगढ़ में अब अनुसूचित जनजाति (ST) को 32 प्रतिशत (32 percent), अनुसूचित जाति (SC) को 13 प्रतिशत (13 percent), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत (27 percent) और इडब्ल्यूएस (EWS) को 4 प्रतिशत […]