
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शनिवार को अमेरिकी (America) और पाकिस्तानी (Pakistan) सेनाओं (Military) के संयुक्त सैन्य अभ्यास किए जाने के बाद केंद्र सरकार (Central Government) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास ने भारत की विदेश नीति की विफलता को उजागर किया है। पाकिस्तान और अमेरिकी सेनाओं ने ‘इंस्पायर्ड गैम्बिट-2026’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया था।
रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘स्वयं को विश्वगुरु कहने वाले भारत की आत्मप्रशंसापूर्ण कूटनीति को एक और झटका देते हुए अमेरिकी केंद्रीय कमान ने अभी-अभी एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी और पाकिस्तानी सेना के सैनिकों ने ‘इंस्पायर्ड गैम्बिट’ नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास पूरा कर लिया है।’
कांग्रेस सांसद ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जून 2025 में तत्कालीन अमेरिकी केंद्रीय कमान प्रमुख जनरल माइकल कुनिला ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को एक ‘असाधारण सहयोगी’ बताया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के लिए अपनी गहरी प्रशंसा बार-बार जताई, जिनकी भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से उत्तेजक टिप्पणियों ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में पाकिस्तान की ओर से रचित आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की थी। कल ही, राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहराया कि उन्होंने 10 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाने के लिए हस्तक्षेप किया था।’
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved