img-fluid

कांग्रेस की राम विरोधी मानसिकता; राहुल गांधी के भगवान राम को पौराणिक बताने पर भाजपा का तंज

May 05, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) ने भगवान राम(lord rama) समेत सभी हिंदू देवी-देवताओं (Hindu Gods and Goddesses)को काल्पनिक बताकर विवाद खड़ा(Controversy arose) कर दिया है। कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए इस बयान के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। भाजपा की तरफ से कहा गया कि देश राहुल गांधी को भगवान राम के अस्तित्व पर संदेह करने के लिए कभी माफ नहीं करेगा।


सोशल मीडिया पर वायरल कांग्रेस नेता की यह वीडियो अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी की है। वीडियो में वह कहते हैं,”सभी पौराणिक पात्र हैं, भगवान राम उस प्रकार के थे, जहां वह क्षमाशील थे, दयालु थे।”

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए भाजपा ने भगवान राम को पौराणिक या काल्पनिक बताए जाने को लेकर कांग्रेस नेता की आलोचना की। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी की वीडियो साझा करके लिखा, “देश कभी भी राहुल गांधी को माफ नहीं करेगा। राष्ट्र द्रोही कांग्रेस और राम द्रोही कांग्रेस। राहुल गांधी कहते हैं कि भगवान राम काल्पनिक हैं। इस तरह और इसलिए ही इन्होंने राम मंदिर का विरोध किया.. और यहां तक की भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठा दिए।”

पूनावाला ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की मानसिकता का सबसे बड़ा संकेत हैं, जो राम विरोधी और हिंदू विरोधी है। हिंदुओं और भगवान श्री राम का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है।

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत पहले से ही राम मंदिर का विरोध करती रही है। यह वही पार्टी है जो हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती है। पूनावाला ने कहा, “अब एक और बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भगवान राम पौराणिक हैं। यह वही भाषा है जिसका इस्तेमाल सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार के दौरान राम सेतु को तोड़ने के लिए किया था। यह कांग्रेस के हिंदी विरोधी और भारत विरोधी होने का सबसे बड़ा उदाहरण है और देश की जनता उन्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी।”

Share:

  • भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर आज UNSC की बैठक, पाकिस्तान ने की थी मांग

    Mon May 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (India-Pak Tensions) के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) मीटिंग करेगा. यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह वर्ल्ड सिक्योरिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved