img-fluid

कोरोना को लेकर कांग्रेस आज है अहम बैठक, Sonia Gandhi करेंगी सांसदों से बात

May 07, 2021

नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Senior Congress leader Sonia Gandhi) देश में फैली महामारी कोविड-19 (Corona) की स्थिति को लेकर काफी चिंतित है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी इन हालातों पर चर्चा के लिए पार्टी के लोकसभा सदस्यों (Party Lok Sabha members) के साथ आज बैठक करेंगी। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी ( National Capital) में वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के जरिए होगी।

इससे पहले अंतरिम कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष Sonia Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था जिसमें नई कोविड-19 (Pandemic Covid-19) टीकाकरण नीति को न केवल भेदभावपूर्ण, बल्कि पूर्ण रूप से युवाओं का परित्याग’ करने जैसे मुद्दे उठाया था और सरकार से बीमार निर्णय पर पलटवार करने का आग्रह किया था।


सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा था, यह आश्चर्यजनक है कि पिछले वर्ष के कठोर सबक और हमारे नागरिकों पर दर्द के बावजूद, सरकार एक मनमानी और भेदभावपूर्ण नीति का पालन करती है, जो मौजूदा चुनौतियों का सामना करने का वादा करती है। वहीं कोविड हालातों को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मोदी सरकार जनता को घेर रहे हैं, उन्‍होंने कहा है कि राहत देने में विफल रही है। कोई टीका, कोई रोजगार नहीं, जनता कोरोना से पीड़ित है और मोदी सरकार बिल्कुल विफल रही है। देश में कोविड​​-19 संक्रमणों में भारी वृद्धि देखी जा रही है।

Share:

  • बंगाल: भाजपा का आरोप पार्टी की दो महिला एजेंटों के साथ हुआ रेप, महिला एजेंट बोली नहीं हुई ऐसी घटना

    Fri May 7 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के नतीजे(Results) आते ही समूचे राज्य(State) में बीजेपी(BJP) और टीएमसी कार्यकर्ताओं (TMC Workers) के बीच हिंसक झड़पें(Voilance) शुरू हो गईं. अब तक इन हिंसक झड़पों में बीजेपी(BJP) और टीएमसी(TMC) के कई कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं. इस दौरान बीजेपी (BJP) ने एक बेहद ही सनसनीखेज आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved