img-fluid

कांग्रेस नेता और सांसद अहमद पटेल कोरोना से संक्रमित

October 01, 2020


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल  कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पटेल मे ट्वीट कर ये जानकारी दी है। पटेल ने ट्वीट में हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। पटेल ने लिखा कि- “मैं कोविड-19  से संक्रमित पाया गया हूं, मैं अपील करता हूं कि जो लोग भी हाल में मेरे संपर्क में आए हैं वह सेल्फ आईसोलेट हो जाएं।” बता दें कांग्रेस सांसद ने हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लिया था।

इससे पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को कहा कि नायडू में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उनकी तबियत ठीक है। सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति ने कोविड-19 का नियमित परीक्षण कराया जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। नायडू को घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी है। ट्वीट में कहा गया है कि उनकी पत्नी उषा नायडू की जांच रिपेार्ट नकारात्मक रही है, लेकिन उन्होंने भी खुद को आईसोलेट किया हुआ है।

अहमद पटेल ने गुरुवार सुबह ही गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी को कोरोना से उबरने के लिए ट्वीट कर बधाई दी थी। पटेल ने लिखा था कि “गुजरात के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी @BharatSolankee जी कोरोना से लंबी लड़ाई जीतकर वापस लौटे हैं। वो जल्द से जल्द सार्वजिनक जीवन में लौटकर पार्टी और लोगों की सेवा करते रहें, मेरी ओर से उनको शुभकामनाएं।”

बता दें भारत में कोविड-19 के 86,821 नये मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 52,73,201 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,584 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,181 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 98,678 हो गई है।

 

Share:

  • इस टीवी शो का हिस्सा बनीं रेखा, शो के प्रोमो वीडियो में सामने आई खूबसूरत झलक 

    Thu Oct 1 , 2020
    सदाबहार अभिनेत्री रेखा धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ से टेलीविजन जगत में कदम रखने जा रही हैं। गुरुवार को मेकर्स ने इस धारावाहिक का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें रेखा की खूबसूरत झलक सामने आई है। शो के इस नए प्रोमो को स्टारप्लस ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा-‘जब दिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved