बड़ी खबर

24 साल पीछे चली गई कांग्रेस, फेल हो गये प्रियंका, हरीश रावत और चन्नी


नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी (Congress party) पांचों राज्यों में हार रही है (Losing in all Five States) । कांग्रेस (Congress) 24 साल पीछे चली गई है (Went back 24 years) । चुनाव के नतीजों से साफ है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), हरीश रावत (Harish Rawat) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charansingh Channi) फेल हो गये (Failed) ।


रुझानों के अनुसार यूपी में कांग्रेस को महज 2 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है। रामपुर ख़ास से आराधना मिश्र मोना लगातार बढ़त बनाये हुए है ,जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तम्कुम्ही राज विधानसभा सीट से नंबर 3 पर चल रहें हैं। कांग्रेस का वोट शेयर भी यूपी में 3 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

पंजाब में कांग्रेस को काफी उम्मीद थी, लेकिन पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की लहर में कांग्रेस साफ हो गयी। उत्तराखंड में भी कांग्रेस पिछड़ गई है, वहीं मणिपुर में भी कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से काफी दूर नजर आ रही है। पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस महज 18 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है। नतीजों से साफ है कि पंजाब में कांग्रेस का दलित दांव काम नहीं आया और जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे और दोनों सीटों से चुनाव हार गए। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपनी सीट नही बचा पाए और चुनाव हार गये। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर ईस्ट से चुनाव हार गये।

कांग्रेस को उत्तराखंड में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उत्तराखंड में भी कांग्रेस पिछड़ गई है। कांग्रेस उत्तराखंड में 18 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिये। उत्तराखंड में कांग्रेस के संभावित सीएम उम्मीदवार हरीश रावत खुद अपनी सीट नही बचा सकें और बड़े अंतर से चुनाव हार गयें।

मणिपुर में कांग्रेस जीत का दावा कर रही थी, लेकिन मणिपुर में भी कांग्रेस की हार हो रही है। मणिपुर में कांग्रेस ने वाम दलों के साथ गठबंधन किया था, लेकिन ये गठबंधन भी कुछ कमाल न दिखा सका। मणिपुर में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नही छू पाई। दोपहर 3 बजे तक के रुझानों के अनुसार मणिपुर में कांग्रेस 6 सीट पर आगे चल रही है।

गोवा में भी कांग्रेस ने जीत का दावा किया था और पार्टी ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन भी किया था, लेकिन ये गठबंधन कुछ कमल ना दिखा सका। दोपहर तीन बजे तक कांग्रेस महज 12 सीटों पर आगे चल रही है। गोवा में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस ने काफी तैयारियां भी की थी।विधायकों की खरीद फरोख्त ना हो सके,इसके लिए कांग्रेस ने अपने विधयाकों को रिजॉर्ट में भेजने की तैयारी भी की थी।

Share:

Next Post

विश्‍व किडनी दिवस: किडनी को रखना चाहते हैं सुरक्षित तो इन बुरी आदतों से आज ही बना लें दूरी

Thu Mar 10 , 2022
नई दिल्‍ली. शरीर में किडनी की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ये शरीर से अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ को निकालने में मदद करती है. ये पानी, नमक और मिनरल्स के संतुलन को बनाए रखने के लिए एसिड को बाहर निकालती है. इस स्वस्थ संतुलन के बिना नसें, मांसपेशियां और शरीर (muscles and body) के […]