
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी करेगी। वचन पत्र तैयार है। इसमें टैक्स मुख्य मुद्दा होगा। नगरीय निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी शहरों के विकास के लिए किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाने और पुराने टैक्स में वृद्धि नहीं करने का वचन देगी। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र बनकर तैयार हो चुका है। उसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हरी झंडी के बाद जनता के सामने रखा जाएगा। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव के लिए तैयार वचन पत्र में इस बात का वचन देगी कि किसी भी तरह का नया टैक्स जनता पर नहीं डाला जाएगा। नगरीय निकाय अपने आय के साधन बढ़ाकर शहरों के विकास के लिए काम करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved