img-fluid

MP: बीजेपी के “ऑपरेशन लोटस” का 20 मार्च को कांग्रेस करेगी विरोध

March 16, 2022

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2018 (assembly election 2018) में बनी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस छोड़ने की वजह से गिर गई थी। बीजेपी ने 2 साल पहले ऑपरेशन लोटस चलाकर सरकार गिराई थी। सरकार गिरने के दो साल बाद ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) एक बार फिर मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में फिर चर्चा में है। 20 मार्च को कांग्रेस मध्य प्रदेश में 2 साल पहले हुए ऑपरेशन लोटस का विरोध जताएगी। क्योंकि इसी के चलते कमलनाथ की 15 महीने की सरकार गिर गई थी।

कांग्रेस का कहना है कि वह 20 मार्च को मध्य प्रदेश में लोकतंत्र सम्मान दिवस (democracy honor day) मनाएगी और बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का विरोध करेगी। इसके लिए कांग्रेस सभी जिलों में तिरंगा यात्रा भी निकाली और बीजेपी द्वारा कमलनाथ सरकार गिराने पर विरोध प्रदर्शन करेगी। 20 मार्च 2020 का दिन मध्य प्रदेश की सियासत के लिहाज से सबसे बड़ा दिन माना जाता है। इसी दिन दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी, जबकि उनके साथ उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते कमलनाथ सरकार अल्पमत में आई और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।


ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी समर्थक विधायकों (democracy honor day) के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। खास बात यह है कि कमलनाथ सरकार गिराने के इस पूरे मामले को ऑपरेशन लोटस नाम दिया गया था। इस पूरे मामले में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेता एक्टिव रहे थे। कमलनाथ सरकार गिरने के बाद राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी और शिवराज सिंह चौहान 15 महीने बाद फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।

दो साल पहले हुए ऑपरेशन लोटस का कांग्रेस अब पूरे राज्य में विरोध करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकालकर विरोध करेगी। कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 20 मार्च को कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाकर ऑपरेशन लोटस का विरोध करेगी।

Share:

  • जेलेंस्की ने लड़ाकू विमान देने और यूक्रेन के हवाई मार्ग को नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग दोहराई

    Wed Mar 16 , 2022
    वाशिंगटन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कनाडा के सांसदों से रूस की सेना से बचाव के लिए लड़ाकू विमान (fighter plane) उपलब्ध कराने की मांग की है। जेलेंस्की Zelensky)  मंगलवार को कनाडा के सांसदों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। जेलेंस्की ने कनाडाई सांसदों से अपील की कि यूक्रेन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved